चोपना बाँसपुर प्रधामंत्री रोड में ओवर लोड डम्फर ,ट्रक के कारण खराब हो रही रोड
प्रदेश मंत्री ने प्रभारी मंत्री से मुलाकात कर की कार्यवाही की
मांग
(घोड़ाडोंगरी) बैतूल जिले के में रेत से भरे ओवरलोड ट्रक और डम्फर के कारण ग्रामीण क्षेत्र में बनी प्रधानमंत्री रोड की हालत खस्ता होते जा रही है साथ ही दुर्घटनाये भी प्रतिदिन हो रही
इन बेलगाम ओवर लोड डंफरो और ट्रकों पर अंकुश लगाने जाने की मांग को लेकर बैतूल आये जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से मुलाकात कर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री दीपक उइके ने मुलाकात कर सख्त कार्यवाही की मांग की साथ ही प्रधानमंत्री रोड पर ओवरलोड ट्रक और डंफरो पर पाबंदी लगाए जाने की मांग की प्रदेश मंत्री उइके ने प्रभारी मंत्री श्री पटेल को बताया कि चोपना और बाँसपुर से बड़ी मात्रा में रेत निकाली जाती है और प्रतिदिन रात को महाराष्ट्र से आ रहे ट्राले और और डंफरो में मापक पैमाने से ज्यादा रेत भरकर अंधाधुंध रेत का परिवहन किया जा रहा है
जिस से ग्रामीण अंचल में बनी रोड की हालत खराब होते जा रही है साथ ही गांव के अंदर दुर्घटनाये भी हो रही है दीपक उइके ने मंत्री जी का बताया कि श्री विजय खंडेलवाल जी के प्रयास से चोपना रोड और बाँसपुर रोड का निर्माण हुआ था और खनिज विभाग की लापरवाही के कारण रोड की हालत खराब हो
प्रभारी मंत्री ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेकर जल्द ही सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है