क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज संगठन नाहिया द्वारा किए जा रहे जन कल्याण के कार्य
आज ग्राम नाहिया में अडलक मेडिकल शुभआरंभ हुवा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें गुरु कृपा मल्टी स्पेशलिस्ट स्पेशलिस्ट बैतूल के विशेषज्ञों डॉ राहुल जी सोलंकी डॉ वैशाली गवाढ़े नर्स पूनम पांसे व नर्स रोशनी उघड़े
द्वारा ग्राम के सभी लोगों को उचित सलाह एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें ग्राम के वृद्ध जैन युवा वर्ग एवं प्रौढ़ अवस्था के सभी लोगों की बीपी शुगर की जांच की गई तथा उन्हें उचित मार्गदर्शन के साथ दिशा निर्देश देते हुए अडलक मेडिकल द्वारा निशुल्क मेडिसिन भी प्रदान किया
इस मेडिकल पर प्रत्येक रविवार को भोपाल के डॉक्टर के माध्यम से उचित निर्देश व सलाह भी दी जाएगी
इस कार्यक्रम की रूपरेखा अडलक मेडिकल के संचालक द्वारा एवं क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन के अध्यक्ष श्री सचिन पाटणकर कोषाध्यक्ष श्री गुलाबराव अडलक संयोजक कुण्डलिक वराठे नारायण पटेल गोलू मानकर गजेंद्र , शैलेश ,एकांश सोनी
एवम ग्राम के वरिष्ठ युवा चंदकिशोर सोलंकी ग्राम के सरपंच श्री खिलाड़ी लाल जी घिंड़ोडे की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ
सभी ग्राम वासियों एवं छतरिया लोणारी कुनबी समाज संगठन दुनिया के द्वारा गुरु कृपा मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बेतूल को हृदय से धन्यवाद साधुवाद प्रेषित करती है यह पुनीत कार्य व निरंतर करते हैं करते आए हैं और आगे भी करते रहें समस्त ग्रामवासी गुरु कृपा ग्रुप की उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करती है