मोक्षधाम को हमेशा स्वच्छ बनाये रखने का बीड़ा उठाया युवाओं ने

घोड़ाडोंगरी मोक्षधाम में युवाओं और नागरिकों ने किया श्रमदान

मोक्षधाम को हमेशा स्वच्छ बनाये रखने का बीड़ा उठाया युवाओं ने

(घोड़ाडोंगरी)घोड़ाडोंगरी नगर के मोक्षधाम में फैली गंदगी और छोटी छोटी झाड़ियों के कारण अंत्येष्टि में होने वाली परेशानियों को देखते हुए महाकाल समिति एवं घोड़ाडोंगरी के युवाओं ने मोक्षधाम को हमेशा सुंदर बनाने का बीड़ा उठाया है
जिसको लेकर पिछले 8 दिनों से लगातार श्रमदान और जनसहयोग से मोक्षधाम का कायाकल्प हो रहा है
समिति के प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी और मनोज प्रजापति मार्शल ने बताया कि पिछले दिनों कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नशे की हालत में यहां रखी कुर्सियां तोड़ दी थी और मोक्षधाम में शराब की बोतल डिस्पोजल फेक दी गई थी पिछले दिनों जब अंत्येष्टि में आये तब देखकर मन मे पीड़ा हुई तब नगर के युवाओं के और प्रबुद्ध नागरिकों से चर्चा कर पिछले 8 दिनों से मोक्षधाम में श्रमदान किया जा रहा है


इसी कड़ी में रविवार को नगर के विभिन्न सामाजिक संघटन और प्रबुद्ध नागरिकों ने सामूहिक रूप से श्रम दान कर बड़े स्तर में सफाई अभियान चलाया और पहले से लगे पेड़ पौधे के आसपास साफ सफाई की गई
इसमें श्रम दान में साफ सफाई के साथ रंगाई पुताई का कार्य भी किया गया और प्रतिदिन सुबह सुबह श्रमदान में भी युवा आकर श्रमदान कर रहे है

घोड़ाडोंगरी के मोक्षधाम के कायाकल्प में प्रमुख रूप से नगर के विकास अग्रवाल, मारोतीराव सोनारे,तोषण गावंडे,भरत साहू,आशीष साहू,गगन अग्रवाल, गणेश साहू,के सहयोग साथ ही श्रम दान करने में राजेन्द्र मालवीय,मनोज पाटनकर,अनूप अग्रवाल, अन्नू अग्रवाल, मुकेश मेश्राम ,देवीप्रसाद अग्रवाल, जतिन आहूजा ,भगवत तुमडांम,दीपू सोनारे,सोनू खनूजा,रोहित चोहान,हर्ष चौकसे,नरेंद्र चौकसे,दीपक धोटे,शैलेंद्र सिलार ,पंकज नागवंशी ,नीलेश मालवीय,सुनील मालवीय,हिममु राजपूत,अनिल राठौर ,कन्हिया राठौर,गोविंदा अग्रवाल ,राकेश अग्रवाल,सहित समिति के मुकेश मोहबिया,रूपेश भोरवंशी,राजा खान,डैनी चौहान,मोनू महाराज,कैलाश भुजवरे,ओम पंवार,नागिन मनोज ठाकुर,कैलाश प्रजापति,टिंकू मालवीय,जिंदा सहित सदस्य गण उपस्थित थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.