जनजाति गौरव दिवस और गोंडी कोयापुनेम के लिए गांव गांव में हो रही सामाजिक बैठक

जनजाति गौरव दिवस और गोंडी कोयापुनेम के लिए घोड़ाडोंगरी के गांव गांव में हो रही सामाजिक बैठक

बैठको में युवाओं में नशा मुक्ति और लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किया जा जनजागृति का अभियान

(घोड़ाडोंगरी )आगामी 15 नवंबर को बैतूल जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउंड में होने जनजाति गौरव दिवस एवम ग्राम पांडरा में 25 नवम्बर से होने वाली 7 दिवसीय गोंडी कोयापुनेम के कार्यक्रम को लेकर घोड़ाडोंगरी के ग्रामीण अंचलों में लगातार समाजिक बैठक हो रही है
समिति के मीडिया प्रभारी भगवत तुमडांम ने बताया कि बैतूल जिला मुख्यालय में 15 नवम्बर को जनजाति गौरव दिवस भव्य रूप से मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में समाजिक बन्धु शामिल होंगे इसी के साथ 25 नवम्बर से ग्राम पांडरा में गोंडी महापुराण कोयापुनेम का 7 दिवसीय आयोजन भी है जिसमे 7 दिन तक समाज के सगाजनो द्वारा कोयापुनेम के माध्यम से जनजागृति लाने का प्रयास भी किया जाएगा

समिति के अध्यक्ष मन्शु आहके द्वारा बेठक में इन दोनों सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर समाज के लिए चिन्त मनन करने के लिए आह्वान किया जा रहा हैंऔर ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर समाज के लिए एकजुट होकर समाज को नई दिशा देने की अपील की जा रही है समिति के सचिव दीपक उइके द्वारा बैठकों में बड़े बुजुर्गों से निवेदन किया जा रहा है कि लगातार हमारा समाज का युवा शिक्षित तो हो रहा है लेकिन साथ साथ नशे की और भी जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप लगातार दुर्घटनाये हो रही है साथ ही हमारी पुरानी संस्कृति को हम भूलते जा रहे है इस युग मे हम पश्चिमी सभ्यता की तरफ जाकर हम हमारी लोकसंस्कृति सब को पीछे धकेल रहे है हमे अब आगे आकर युवाओं को इस दल दल से बाहर निकालने के लिए इस साथ एकजुट होकर सामने आने की आवश्यकता है जिससे समाज अपना गौरव और ज्यादा बढ़ा सके अब हमें लगातार गांव गांव जाकर इस बारे में विचार करने की आवश्यकता है

15 नवम्बर और 25 से होने वाले 7 दिवसीय कार्यक्रम को लेकर कि ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.