*जल जीवन मिशन कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक का सफल आयोजन*
दिनांक: 8 नवंबर 2024
आज ग्राम भारती महिला मंडल कार्यालय, बैतूल के मीटिंग हॉल में जल जीवन मिशन परियोजना के अंतर्गत कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक का सफल आयोजन किया गया। इस बैठक का संचालन सहायक क्रियान्वयन संस्था ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) बैतूल के मार्गदर्शन में किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य परियोजना के तहत अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा करना और आगामी गतिविधियों के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करना था।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला बैतूल के तीन विकासखंड—बैतूल, आमला और घोड़ाडोंगरी—के 160 ग्रामों को नल जल योजना का लाभ प्रदान करना है। इस परियोजना का लक्ष्य ग्रामवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराकर उनकी जीवनशैली में सुधार करना है। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत की जाने वाली निम्नलिखित गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई:
बेसलाइन सर्वेक्षण, जनसभा एवं ग्रामसभा का आयोजन
PRA, VAP निर्माण, नुक्कड़ नाटक, प्रचार रथ, स्कूल प्रतियोगिता और रैली, FTK प्रशिक्षण, प्रचार सामग्री जैसे पोस्टर और फ्लेक्स का उपयोग करना इत्यादि।
इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला समन्वयक श्री भूपेंद्र मेनवे, सब इंजीनियर श्रीमती ज्योति सरियाम, और सुश्री सुरभि विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें और बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्था अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल ने परियोजना के अंतर्गत अब तक किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कार्यकर्ताओं को चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने और कार्यों की गति को तेज करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए फील्ड में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए मार्गदर्शन दिया। बैठक के दौरान परियोजना के अगले चरणों की विस्तृत योजना बनाई गई। साथ ही, संभावित चुनौतियों पर चर्चा करते हुए उन्हें समय रहते हल करने की रणनीतियां तैयार की गईं। सभी प्रतिभागियों ने परियोजना के उद्देश्यों को समय पर और प्रभावी ढंग से पूरा करने का संकल्प लिया। उक्त बैठक में संस्था कोषाध्यक्ष श्रीमती नंदा सोनी, परियोजना अधिकारी श्री लीलाधर गडेकर, परियोजना प्रबंधक श्रीमती शबनम शेख, श्रीमती ज्योति बागड़े, श्री योगेश चाडोकर और सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।