कलचुरी कलार समाज की लाडली बेटी टीवी कलाकार वी बिग बॉस फेम आर्टिस्ट का जोरदार स्वागत

हर्षोल्लास भगवान सहस्त्रबाहु जयंती:-
आज बैतूल जिला हैहय कलचुरी कलार समाज द्वारा जिला स्तरीय भगवान सहस्त्रबाहु जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ बैतूल के कांतिशिवा टॉकीज से किया गया जहां पूरे जिले से पधारे स्वजति बांधों का स्वागत किया गया इसके उपरांत सभी सामाजिक बंधु जनों को अल्पाहार दिया गया इसके बाद भगवान सहस्त्रबाहु की सामूहिक आरती की गई आरती के पश्चात कलचुरी कलार समाज की लाडली बेटी टीवी कलाकार वी बिग बॉस फेम आर्टिस्ट ईशा मालवीय का जोरदार स्वागत किया गया इसके उपरांत बड़ी संख्या में हजारों की संख्या में लोगों ने चौपाइयां वाहन रैली निकाली जिसमें भगवान सहस्त्रबाहु की वेशभूषा में चलित झांकी के साथ टीवी आर्टिस्ट ईशा मालवीय ने वाहन रैली का प्रतिनिधित्व किया जहां बड़ी संख्या में सामाजिक लोगों ने इस वाहन रैली वह टीवी कलाकार इशा मालवी का जगह-जगह पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया जिला कलचुरी कलार समाज संगठन के आवाहन पर पूरे बैतूल जिले से बड़ी संख्या में लोगों ने इस वाहन रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज की यह वाहन रैली बैतूल के सभी प्रमुख मार्गो से होती हुई जिले के वाटर पार्क कनक वाटर पार्क में पहुंची जहां पर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को समाज के वरिष्ठ

पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र व भगवान सहस्त्रबाहु स्मृति चित्र देकर सम्मानित किया वही समाज के प्रबुद्ध वरिष्ठ जनों का भी जिला कलचुरी क्लार समाज संगठन द्वारा पुष्प हार पहनकर सम्मान दिया वह स्मृति चिन्ह भेंट की कार्यक्रम मैं बैतूल जिले के साथ अन्य क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में कलार समाज के स्वजाती बंधु ने अपनी उपस्थिति दी कनक फन सिटी में आयोजित इस भव्य जिला स्तरीय कलचुरी कलार समाज के दानवीर व सहयोगियों का भी मंच से सम्मान किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता बैतूल जिला कलचुरी कला समाज अध्यक्ष मनोज आर्या, जिला संरक्षक प्रेम शंकर मालवीय, जिला कार्यकारी अध्यक्ष विजय मालवीय सारणी, जिला सचिव निर्देश मदरेले सहित जिले के सभी मंडलों सारणी घोड़ाडोंगरी शाहपुर भोरा,पाडर, आठनेर मुलताई, मसोद, भीमपुर, चिचोली, जैसे 17 मंडलों से आए हुए अध्यक्षों ने की, मुंबई से पधारी टीवी कलाकार ईशा मालवीय ने बताया कि उनका ननिहाल जिले के प्रसिद्ध सारणी का है ईशा मालवीय ने बताया कि बैतूल जिले में कलार समाज की जानकारी वी बैतूल जिले के सामाजिक कार्यक्रमों की जानकारी उन्हें मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी सुनने को मिल जाती है जो उन्हें अपने आप में गौरवनित करती है,
कलचुरी कलार समाज के इस जिला स्तरीय सम्मेलन में बैतूल के विधायक हेमंत खंडेलवाल सारणी विधायक योगेश पंडाग्रे ने कार्यक्रम का मुख्य आथित्य स्वीकार किया बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि बैतूल जिले की राजनीति में कलचुरी कलार समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, कलचुरी कलार समाज के नगर पालिका अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष, व बैतूल को समाज ने विधायक जैसे गौरव करने वाले राजनेता भी दिए हैं, कल्चूरी कलार समाज एक प्रतिनिधित्व की क्षमता रखने वाला समाज है जो अपनी संपन्नाता। वा प्रतिनिधित्व की क्षमता को दिखलाता है ,

वही योगेश पंडाग्रे सारणी विधायक नेवी कलचुरी कार समाज के आराध्य भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु के बारे में समाज को अन्य जानकारियां दी कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सो जाती बंधुओ ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम के समापन पर बैतूल जिला के पूर्व अध्यक्ष व कलचुरी कार समाज संरक्षक प्रेम शंकर मालवीय ने समस्त जिले जिले से पधारे कलार समाज के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व अन्य सभी सामाजिक बंधुओ का धन्यवाद प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के मंच संचालन में इंदौर से विशेष रूप से आए हुए गौतम मालवीय ने अपनी मधुर वाणी से समस्त कार्यक्रम का मंच संचालन किया गौतम मालवीय के के मनसंचालन ने सभी को अपने और आकर्षित किया ,
आज भगवान सहस्त्रबाहु जयंती की पावनतिथि पर बैतूल नगर में भी स्थानीय लोगों ने भगवान सहस्त्रबाहु जयंती का कार्यक्रम किया इसके उपरांत जिला महिला अध्यक्ष बिंदु मालवीया मालवीय सहित बड़ी संख्या में बैतूल के कार्यक्रम से जिला स्तरीय कलचुरी कलार समाज के कार्यक्रम में कनक वाटर पार्क पहुंचे जहां बैतूल नगर से आए हुए स्वजाती बांधों का पुष्पहार अर्पण कर स्वागत किया गया,
कार्यक्रम का समापन सभी मुख्य अतिथियों के उद्बोधन और सामाजिक जानो के भोजन प्रसादी के बाद किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.