वीडियो : *हजारों महिलाओं ने दिया उदित सूर्य को अर्ध्य* *रंगा रंग कार्यक्रम के साथ हुआ छठ पूजा का समापन*
*सतपुड़ा डेम पर उमड़ा आस्था का सैलाव*
*हजारों महिलाओं ने दिया उदित सूर्य को अर्ध्य*
*रंगा रंग कार्यक्रम के साथ हुआ छठ पूजा का समापन*
सारनी। सतपुड़ा डेम के किनारे सजे छठ घाट पर गुरुवार की शाम एवं शुक्रवार की सुबह आस्था का सैलाव उमड़ पड़ा। मौका था आस्था और विश्वास के लोक महापर्व छठ का। जहाँ हजारों की संख्या में महिलाओं ने शाम को अस्त होते एवं सुबह उदित होते सूर्य को अर्ध्य देकर व्रत को सम्पन्न किया। भगवान भास्कर एवं छठी मईया के जयकारों से छठ घाट गूंज उठा। छठ पूजा महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर विधायक डॉ योगेश पण्डागरे एवं समापन अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ला अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, नपा अध्यक्ष किशोर वरदे, एसडीओपी रोशन जैन,नपा उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सीएमओ सीके मेश्राम विशेष रूप से मौजूद रहे। भोजपूरी एकता मंच की ओर से कमलेश सिंह,विककी सिंह,पीके सिंह एवं लक्ष्मण साहू ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
*पूनम त्रिपाठी के छठ गीतों ने मन मोहा*
सारनी। कानपुर की लोक गायिका पूनम त्रिपाठी ने छठी मईया के पारम्परिक गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। जबलपुर की गायिका सविता मिश्रा एवं कल्पना सेन ने भी भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। आकर्षक झांकियों एवं भक्ति गीत एवं नृत्य का लोगों ने खूब आनन्द लिया।
भोजपुरी एकता मंच की ओर से दर्शकों को ठेकुआ का प्रसाद वितरित किया गया।
*पुलिस की रही चाक चौबंद व्यवस्था*
सारनी। छठ पूजा के कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भिडको देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा चक चौबंद व्यवस्था की गई थी। पार्किंग के पुख्ता प्रबंध की वजह से श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नही हुई। सारनी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे सहित आसपास के थानो का बल मौजूद था। मत्स्य विभाग की टीम और गोताखोर पूरे समय मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधा चन्द्र ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ओम प्रकाश चौहान,शिबू सिंह,भूषण कांति,बाबू सिंह,गोलू राजपूत,योगेश बर्डे, अजय साकरे,संजीत चौधरी,बाबू झा,दयानन्द सिंह का सराहनीय योगदान रहा।