धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव:-
भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के अवसर पर बैतूल जिला कलचुरी कलार समाज संगठन बैतूल के तत्वाधान में 8 नवंबर दिन शुक्रवार को हैहय कलचुरी कलार समाज के आराध्य राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम मनाया जाएगा बैतूल जिला कलार समाज संगठन जयंती की धूमधाम से तैयारी कर रहा है कलचुरी कलार समाज सहस्त्रबाहु जयंती उत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित कर रहा है जयंती का शुभारंभ बैतूल जिला के कांति शिवा टॉकीज चौक से वाहन रैली के रूप में प्रारंभ होगा जिसमें भगवान सहस्त्रबाहु की रमणीय आकृति और रथ पर भगवान सहस्त्रबाहु के प्रतिबिंब की झांकी भी देखने को मिलेगी यह वाहन रैली शोभायात्रा बैतूल से प्रारंभ होकर सभी प्रमुख मार्गो से होती हुई सांवलीगढ़ कनक फन सिटी वाटर पार्क में पहुंचेगी जहां पर भगवान सहस्त्रबाहु का पूजन अभिषेक कार्यक्रम किया जाएगा कार्यक्रम में सामाजिक अति वरिष्ठ बंधु सम्माननीय बुजुर्गों का सम्मान समाज के द्वारा किया जाएगा वहीं समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी मंच से समाज के द्वारा ही सम्मानित कर उन्हें उपहार दिए जाएंगे ,
कलार समाज के नई प्रतिनिधित्व के रूप में ( टीवी कलाकार करेंगे कार्यक्रम में शिरकत ) कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिनेत्री ईशा मालवीय टीवी कलाकार, बिग बॉस फेम -अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे वहीं नवनियुक्त मिस इंडिया एवं मिस वर्ल्ड रनरअप निकिता पोरवाल भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देंगी, इसी दौरान सहस्त्रबाहु लोक का ( वर्चुअल )भूमि पूजन मुख्य अतिथि व स्वजती बन्धुओं द्वारा किया जाएगा,
कलचुरी कलार समाज जिला संगठन में बैतूल जिले के सभी छोटे-बड़े नगर व ग्राम शहर से सामाजिक बन्धुजन अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे
( जनप्रतिनिधि होंगे मुख्य अतिथि )कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री जनजातीय विभाग के बैतूल जिला सांसद दुर्गादास उइके, क
बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, घोड़ाडोंगरी विधायक गंगाबाई उइके,
सारणी विधायक योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, व भेसदही विधायक महेंद्र सिंह चौहान ,सहित जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार भी कार्यक्रम मैं उपस्थित रहेंगे वहीं कलार समाज द्वारा समाज के गौरव बुजुर्ग वृद्ध जनों को मंच से सम्मानित किया जाएगा इसके उपरांत सामाजिक युवक यूतियों का वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं संबंध हेतु विचार आदान-प्रदान किए जाएंगे बैतूल कलचुरी कलार समाज संगठन प्रतिवर्ष सामाजिक समरसता व सामाजिक एकता को लेकर विभिन्न आयोजन प्रतिवर्ष करते आ रहे हैं ।
बैतूल जिला कलचुरी कलार समाज अन्य सामाजिक धार्मिक आयोजन में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है , बड़ी संख्या में पहुंचेंगे सामाजिक लोग देखने में आता है कि जिला कलचुरी कलार समाज द्वारा जिला स्तरीय सहस्त्रबाहु जयंती जब भी मनाई जाती है तब तब पूरे बैतूल जिले के अलावा बैतूल जिले से लगे हुए अन्य क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में कलचुरी कलार समाज के लोग बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति के कार्यक्रम में दर्ज करते हैं जिला कलचुरी कलार समाज पूर्व में ऐसे कई आयोजन कर चुका है जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओ ने अपनी बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई है,
भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु की जिला स्तरीय जयंती का आयोजन बैतूल जिला कलार समाज अध्यक्ष मनोज आर्य, जिला संरक्षक प्रेम शंकर मालवीय ,कार्यकारी जिला अध्यक्ष विजय मालवीय सारणी नगर अध्यक्ष सतीश आर्य व जिला सचिव निर्देश मदरेले के मार्गदर्शन में पूर्ण होग ।