*जल जीवन मिशन परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित*

*जल जीवन मिशन परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित*

ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत म.प्र. जल निगम, मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से श्रीमान विजय बारेवार प्रबंधक जन सहभागिता पी ई यू छिंदवाड़ा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य विगत माह की गतिविधियों की समीक्षा करना और आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा करना था। बैठक में पिछले कार्यों के दस्तावेजों का अवलोकन किया गया और सभी परियोजना कार्यकर्ताओं ने अपने अपने अनुभव साझा करने का अनुरोध किया गया।

श्रीमान विजय बारेवार द्वारा सभी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में कार्यों को और भी बेहतर ढंग से करने की प्रेरणा दी। परियोजना प्रबंधक श्री लीलाधर गडेकर और समस्त टीम की उपस्थिति में बैठक को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत गढ़ा, मेंढ़ा, वर्धा, घोघरी, अपर वेदा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजनाओं का कार्य किया जा रहा है। परियोजना के तहत बैतूल, खरगोन एवम खंडवा जिलों के 227 चयनित ग्रामों को जल आपूर्ति और स्वच्छता सुविधाओं से लाभान्वित किया जाएगा। परियोजना क्रियान्वयन इकाई छिंदवाड़ा द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसमें ग्राम भारती महिला मंडल बैतूल क्रियान्वयन सहायक संस्था के रूप में सहयोग दे रही है। आगामी गतिविधियों की रूपरेखा बैठक के दौरान आगामी गतिविधियों की योजनाएं भी प्रस्तुत की गईं, जिनमें जागरूकता अभियान, पोस्टर और पंपलेट वितरण, स्व-सहायता समूह (SHG) की बैठकें, दीवार लेखन, स्लोगन प्रचार, और ग्राम जल स्वच्छता तदर्थ समितियों को सशक्त बनाने जैसे कार्य शामिल हैं। इसके साथ ही, प्रत्येक महीने ग्राम स्तर पर सफलता की कहानियों को साझा करने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में यह भी बताया गया कि पिछले कुछ दिनों में कार्यकर्ताओं एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समितियों के सहयोग से 9 लाख रुपये की राशि एकत्रित की गई है। इस राशि को ग्राम के सरपंच, सचिव, और अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बैंक खाते में जमा किया गया है। यह राशि जल और स्वच्छता से संबंधित आवश्यक कार्यों में खर्च की जाएगी। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी एवम कार्यकर्ताओं ने परियोजना की सफलता के लिए प्रतिबद्धता जताई और इसे और भी प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने का संकल्प लिया। बैठक में सहायक क्रियान्वयन संस्था अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा अब तक किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कार्य की गति को और बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए फील्ड में आ रही चुनौतियों का समाधान करने के लिए मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर श्रीमान विजय बारेवार प्रबंधक जन सहभागिता (पी.ई.यू छिंदवाड़ा) संस्था अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल संस्था कोषाध्यक्ष श्रीमती नंदा सोनी, परियोजना अधिकारी श्रीमान लीलाधर गडेकर सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में परियोजना के अगले चरणों और संभावित चुनौतियों पर भी चर्चा की गई, ताकि जल जीवन मिशन के उद्देश्यों को समय पर पूरा किया जा सके।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.