इस अवसर पर उपस्थित केंद्रीय मंत्री कमल पटेल ने बंगो लोग भारतीय के कार्यकर्ताओं के प्रकृति संस्कृति प्रेम के साथ राष्ट्रभक्ति के प्रयासों एवं कार्यकर्ताओं की संगठन एवं समन्वय के प्रयासों की भी सराहना की कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विस्थापित बांग्ला भाषी राष्ट्र भक्तों को एकजुट होकर सभी अन्य राष्ट्रभक्ति से सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाकर बांग्लादेश में बांग्ला भाषा हिंदुओं के साथ हुए और हो रहे
अत्याचारों को लेकर अपने-अपने प्रदेश की सरकारों के साथ केंद्र सरकार को को भी सजग रहने का आग्रह किया कार्यक्रम में बांग्ला भाषी समाज के अतिरिक्त अन्य समाज के कार्यकर्ताओं के साथ महिलाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही उक्त बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विचार किया गया बंगोलोक भारती के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजीव राय द्वारा उक्त आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्माण किया गया जिसमें उनके संपर्क समवाद समन्वय की भूमिका को सभी के द्वारा सराहा गया।सामाजिक कार्यकर्ता चैतन्य रॉय जीने सभा का संचालन किया।हरदा जिले की बंगो लोक भारती की बैठक सम्पन्न। विशेष अतिथि पूर्व पार्षद बिस्वजीत कर्मकार,नेपाल पाल जी समाज सेवी,कन्हाई गाइन जी थे।युवा कार्यकर्ता रमेश शाह,किशोर
कविशेखर,सुसील बिस्वास,अनाथ गाईन, स्वदेश गईंन,मन्तोष सोनी,मोहन सोनी,मनोज सोनी,रतन कर्मकार,कीर्ति दास, परिमल बिस्वास,माधव पाल,नेपाल पल,विश्वजीत सोनी,नरेश राय, आशु गईं न भोला कविशेखर,दीपक कविशेखर,शंकर गाईन, निखिल रॉय,कालू रॉय,शिवा बिस्वास,मोहित,सुनील बिस्वास,राजकुमार,नंदी,कार्तिक मिस्त्री,ठाकुर हालदार,बिदु हालदार,गोपाल सोनी,नारायण दास उपस्थित थे।महिला कार्यकर्ता श्रीमती उषा मंडल,राखी सोनी,संध्या सोनी,पूर्णिमा पाल,मोहिनी सोनी,साधना रॉय,सुषमा गाईन,रिया,निशा सोनी,कल्पना सोनी,अंजली सोनी सहित अन्य 120 लोगो के लगभग उपस्थित रही।