मधुवन खुशबू देता है,सागर सावन देता है। जीना उसका जीना है, जो औरों को जीवन देता है।।

प्रमोद सूर्यवंशी

मधुवन खुशबू देता है,सागर सावन देता है।
जीना उसका जीना है, जो औरों को जीवन देता है।।

प्रसिद्ध गायक येशुदास की आवाज में गाई गई उपरोक्त पंक्तियां केवल एक गाने का हिस्सा नही बल्कि विशिष्ट जीवनशैली का सार भी है, और इस गीत को अपने जीवन मे सार्थक करने वाले चुनिंदा लोगो मे से एक रामानन्द बेले भी है, जमदेही कला में शिक्षक के रूप में पदस्थ आमला के रामानंद बेले द्वारा विगत दिनों शहरवासियों की सहायता के लिए एक व्हीलचेयर व दो आक्सीजन सिलेंडर कीट प्रदान की। अपने स्वर्गीय पिता श्री पंक्षीलाल बेले की स्मृति में उन्होंने शहर की अग्रणी व सामाजिक कार्यो में दृष्टांत बन चुकी जनसेवा कल्याण समिति को ये सामग्री प्रदान की।
शिक्षक रामानंद बेले जी ने बताया कि उनके स्वर्गीय पिता ने उन्हें हमेशा ये शिक्षा दी थी कि इंसान दुनिया मे सिर्फ जीने नही आया है और न ही सिर्फ सुख सुविधाओं का आनंद लेने आया है बल्कि इंसान का जीवन तब सार्थक और सफल माना जाता है जब उसकी उपस्थिति से या उसके प्रयास से दूसरों का जीवन सरल हो सके।

उन्होंने आगे बताया कि पिता की दी उस सीख ने मुझे इन सत्कार्यो के लिए प्रेरित किया, और फिर इस पुण्य प्रयास का सहभागी बनाने के लिए जनसेवा कल्याण समिति के अलावा दूसरा कोई नाम हो ही नही सकता था, जनसेवा कल्याण समिति ने अपने कार्यो व सेवा से शहर के मष्तिष्क पटल पर एक अमिट छाप अंकित कर दी है। परोपकारी प्रयासो,मानव सेवा,पशुसेवा में समिति का कोई सानी नही,इसलिए जनसेवा कल्याण समिति के माध्यम से इस प्रयास को हमारे द्वारा पूर्ण किया गया।

ज्ञात हो कि श्री बेले विगत वर्षों से उनके पिताजी की पुण्यतिथि पर स्मृति स्वरूप विभिन्न परोपकारी कार्य व सांस्कृतिक आयोजन करते रहे है, फिर चाहे वो आर्थिक सहयोग हो या अस्पताल में पानी की व्यवस्था के लिए टँकी वितरण या फिर कवि सम्मेलन, अपने सत्कार्यो से वे सार्थक कार्य करते रहे है। विगत 30 अक्टूबर को भी एक सादे आयोजन में उनके द्वारा विशेष पहल करते हुए एक व्हीलचेयर व दो ऑक्सीजन किट शहरवासियों के उपयोग के लिए प्रदान की। जनसेवा कल्याण समिति के राहुल धेण्डे व अमित यादव ने बताया कि जनसेवा कल्याण समिति पिछले डेढ़ दशक से लगातार घायल व रोगियों की सेवा में जुटी हुई है,इस दौरान कई गम्भीर रोगी व

घायलों के रेस्क्यू के दौरान व्हील चेयर की आवश्यकता महसूस होती थी, रामानन्द बेले जी द्वारा इस आवश्यकता की पूर्ति करते हुए एक व्हील चेयर समिति को दी गई, जिससे रोगियों व घायलों की सेवा में बहुत मदद मिलेगी। समिति के सागर चौहान व नितिन ठाकुर ने कहा कि व्हीलचेयर के साथ दो ऑक्सीजन सिलेण्डर किट भी समिति को प्रदान की, आपातकालीन अवस्था मे ऑक्सीजन किट बहुत

उपयोगी साबित होगी। श्री बेले द्वारा इस कार्यक्रम को बिरसा मुंडा परिसर में आयोजित किया गया, जिसमे प्रगतिशील व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी, देवेंद्र राजपूत, व्यापारी संघ सचिव हेमन्त गुगनानी, जनसेवा कल्याण समिति के राहुल धेण्डे, अमित यादव, नितिन ठाकुर, सागर चौहान,भावेश मालवीय समेत कई समाजसेवी व युवा उपस्थित रहे। उपस्थित सदस्यों द्वारा श्री बेले के इस पुण्य प्रयास की बहुत प्रसंशा की।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.