आरोग्य निकेतन क्षेत्रीय चिकित्सालय पाथाखेड़ा के द्वारा श्री एल के महापात्र, क्षेत्रीय महाप्रबंधक पाथाखेड़ा के कुशल मार्गदर्शन में एवं क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए. के गुप्ता के प्रयास से तारीख़ 29.10.24 को छतरपुर खदान 1 ,पाथाखेङा क्षेत्र मे स्वास्थ्य (रक्तचाप)जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 99 लोगों का जांच किया गया जिसमें 3 नये उक्त रक्तचाप वाले मरीज मिले । शिविर मैं उपस्थित डॉ टी रसून जानकारी देते हुए बताया कि जिन्हे अभी शिविर के माध्यम से शुगर का पता लगा ऐसे कामगारों को नियमित इलाज लेने के लिए बोला गया। उक्त रक्तचाप का सही समय पर पता नहीं चलने से शरीर के मह्त्वपूर्ण अंगों को नुकसान हो सकता है। इसलिए समय2 समय पर सभी को स्वस्थ जीवन हेतु जाँच आवश्यक करवानी चाहिए।
खान मैनेजर श्री युसुफ हुसैन ने ख़ान पर कामगारों से कहा कि स्वस्थ रहने के लिय समय समय पर कंपनी द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेकर अपने शरीर पर ध्यान देते हुए कपनी के उत्पादन मैं स्वस्थ मन औऱ स्वस्थ शरीर से सहयोग करें ।इस मौके पर वेकोलि सुरक्षा सदस्य भरत सिंह ,खान सुरक्षा अधिकारी राहुल गवई सहित ईकाई के यूनियन पदाधिकारी ,अधिकारी, सहित कामगार उपस्थित रहे।