डिजिटल जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में पालको को हो रही परेशानी
जिला चिकित्सालय में डिजिटल जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में पालको को आवेदन जमा करने के लिए एक हि कॉउंटर होने के कारण भारी परेशानी होती है, पहले तो कॉउंटर एक हि ,उसके बाद ऑफिस में कोई भी सूचना पटल नही लगा है, जिसमे दस्तावेज सम्बन्धी कोई जानकारी हो। जैसे तैसे पूछकर आवेदन जमा किया जाता है, जिसमे 1 माह का समय जन्म प्रमाणपत्र के दिया जाता है, दूसरे चक्कर में जाओ तो बाबू बड़ी मशक्कत से फॉर्म ढूंढ़कर अगली तारिक 1 सप्ताह की दे देता है, फिर इसमे अवकाश के दिन, फिर लंच टाइम ऐसे में बुजुर्ग और महिलाओं को भारी कठिनाई हो रही है, हर व्यक्ति का समय और पैसा बर्बाद हो रहा है। एक आवेदक ने बताया अपनी बेटी के प्रमाणपत्र में 4था चक्कर लगा ।
इन सब परेधानी का कारण विभाग की लापरवाही है, इतने बड़े काम में 3 कॉउंटर की आवश्यकता है, जँहा 1 से काम किया जा रहा है
Get real time updates directly on you device, subscribe now.