*महक शिक्षण के लिए जापान हेतु चयनित*

*केन्द्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी इटारसी की अहिरवार समाज की बेटी महक अहिरवार शिक्षण के लिए जापान हेतु चयनित*
________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
________________________
इटारसी। नर्मदापुरम जिला को गौरवान्वित करने वाली अहिरवार समाज की होनहार बेटी जो कि प्रखर बुद्धि की प्रतिभा है। इटारसी आर्डेनेस फैक्ट्री के केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में अध्ययनरत श्री रग्गूलाल अहिरवार की बेटी एवं श्री भूरेलाल अहिरवार की नातिन है। जो कि केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा महक अहिरवार का चयन भारत सरकार द्वारा प्रायोजित सकुरा साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम में हुआ है।
इस कार्यक्रम में होनहार बेटी महक अहिरवार नबम्बर माह में एक साप्ताह के लिए जापान जाकर वहां की “शिक्षण पद्धति एवं तकनीकी के बारे” जानकारी प्राप्त करेगी। यह एक पहला अवसर होगा कि जिले भर की अहिरवार समाज की बेटी अपनी प्रतिभा के बलबूते न सिर्फ परिवार का नाम रोशन कर रही है,

अपितु सम्पूर्ण समाज को गौरवान्वित करते हुए यह साबित कर रही है कि शिक्षा के माध्यम से हर वह मंजिल हासिल की जा सकती है। जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती। महक की उपल्बधि पर विद्यालय प्राचार्य श्री मनीष तुली एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी है।
बेटी महक अहिरवार की इस महान उपलब्धि पर फूपा मूलचन्द मेधोनिया वरिष्ठ पत्रकार ने अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिटिया को अनंत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के परिवार से श्रीमती गायत्री मेधोनिया, अमित मेधोनिया, श्रीमती शिवानी मेधोनिया एवं प्रियंका की ओर से एवं सभी सगे संबंधियों में श्री राधे लाल अहिरवार, संतोष अहिरवार, जसमन अहिरवार, समर्थ इत्यादि प्रिय जनों ने महक को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामना की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.