*11 अगस्त को मेधावी विद्याथियों का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन*

*11 अगस्त को मेधाविद्याओं का प्रतिभा सम्मान समारोह*
___________________________
मूलचंद मेधावी पत्रकार भोपाल
_________________________
भोपाल। 11 अगस्त 2024 को आम्रपाली बौद्ध बिहार कटारा हिल्स भोपाल में दोपहर 12 बजे से राज्य स्तरीय सांस्कृतिक मेधावी विद्याथियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिस प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. आर. संदेल कुमार सेंट्रल लोहिया विद्यालय संगठन भोपाल। विशिष्ट व्युत्पत्ति के रूप में श्री राजीव भरदे, नागपुर, श्री धम्मर्तन सोमकुंवर भोपाल, श्री एच.एन. गोलाइत भोपाल, श्रीमती डा. भोपाल भोपाल श्री लक्षण सिलोटे हरदा, श्री गोविंद कहारे इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।

प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ी को शिक्षा के माध्यम से एक आदर्श समाज की परिकल्पना है। जो होनहार बच्चे ने आगे देश में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर समाज के विकास के लिए धूम्रपान किया। प्रतिभा सम्मान समारोह के अध्यक्ष श्री एम. एल. गंगोरे जी स्टार्टअप समिति भोपाल जायेंगे। तथा समाज के वरिष्ठ अतिथिगणों के प्रमुख सारस्वत अतिथिगण कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेगे कार्यक्रम का मंच संचालन श्री सुरस्वत पदारे जल्लाद करेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.