सचिवों को अनियमितता एवं लापरवाही के दृष्टिगत निलंबित कर दिया

मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत श्री अक्षत जैन ने ससुंदरा एवं नंदपुर ग्राम के पंचायत सचिव को निलंबित किया
——————————– ————————————————
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन ने जिला पंचायत आमला की पंचायत ग्राम ससुंद्रा एवं नंदपुर सचिवों को नौकरी एवं उद्योग जगत के नजरिए से निलंबित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत आमला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ससुंद्रा के सचिव श्री मुल्ला सलामें एवं ग्राम पंचायत नंदपुर के सचिव श्री गुलाबराव पंडाग्रे के विरुदव अपनी प्रतिबद्धता के प्रति विरोध करने की मांगें प्राप्त कर रहे थे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अक्षत जैन द्वारा मृगतृष्णा को याद करते हुए ग्राम पंचायत ससुंद्रा एवं नंदपुर का औचक का निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के समय उक्ति दोनों ग्राम पंचायत सचिव अपने निर्धारित मुख्यालय से अनाधिकृत रूप से खोये हुए पाये गये।

प्रोटोटाइप द्वारा प्रमाणित किया गया है कि दोनों सचिव ग्राम पंचायत से संस्थाएँ रहती हैं तथा अन्य कार्य प्रणाली अत्यधिक असंततता उत्पन्न करती हैं। साथ ही दोनों सचिवों द्वारा निर्मित कार्यों में प्रगति कम करने, मनरेगा योजनान्तर्गत मानव दिवस में भारी कम प्रगति प्राप्त करने एवं समीक्षा बैठकों में भी बिना सूचना के विकलांगता रहने की स्थिति की जानकारी भी दी गई।

अन्य पाए जाने पर दोनों सचिवों ने अपने सभी सहयोगियों को अपने-अपने कब्जे में लेने का कारण बताया और 9 जुलाई 2024 को एक सूचना पत्र जारी किया। इस दौरान दोनों सचिवों द्वारा उत्तर असंतोष जनित पाए जाने पर प्रथम दृष्टया उनकी आलोचना की गई। जिसके तहत ग्राम पंचायत ससुंद्रा एवं नंदपुर के सचिवों पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ गैर-अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.