4 करोड़ 12 लाख के सभ स्टेशन का भूमि पूजन

प्रकाश सराठे

ग्राम पंचायत रतनपुर में बन रहे 4 करोड़ 12 लाख के सभ स्टेशन का भूमि पूजन केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके व क्षेत्रीय विधायक गंगा सज्जन सिंह के ने किया भूमि पूजन रानीपुर l घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रतनपुर में आर ,डी,एस ,एस योजना अंतर्गत 33/11 के व्ही,5 एम, व्ही ए विद्युत उपकेंद्र रतनपुर का भूमि पूजन केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद दुर्गादास उईके वह क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके द्वारा शुक्रवार को किया गया कार्यक्रम में आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार जिला उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल गुरुजी दीपक उईके मंडल अध्यक्ष राजेश महतो विधायक

प्रतिनिधि जगन्नाथ यादव इंदल यादव सिद्धार्थ विहारे मुख्य रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद दुर्गादास उईके ने कहा कि घोड़ा डोंगरी ब्लॉक के ग्रामीण ऑन क्षेत्र के किस अघोषित बिजली कटौती लो वोल्टेज से लंबे समय से परेशान चल रहे थे अब किसानों को रवि की फसल में भरपूर बिजली मिलेगी रतनपुर पंचायत में 4 करोड़ 12 लाख की लागत से सब स्टेशन का निर्माण कार्य किया जाएगा इसको लेकर सभी तरह की आपत्ति पूर्ण कर ली गई है और 0. 5 हेक्टेयर भूमि हल्का पटवारी के माध्यम से नापी करके बिजली

विभाग को स्वीकृत का कार्य किया गया है उसके बाद 6 माह के भीतर सर्विस स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद जुवाडी, कोयलारी महकर रतनपुर रानीपुर चारगांव आमदन कमालपुर अंकावडी खोखरा रैयतवाड़ी सियारी सहित दर्जन भर गांव के किसानों को आने वाले रवि के सीजन में भरपूर मात्रा में बिजली मिल पाएगी वहीं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके ने कहा कि बारिश के दिनों तक किसानों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा सब स्टेशन 6 माह में बनकर कंप्लीट हो

जाएगा फिर भी हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि ग्रामीणों को भरपूर बिजली मिले सके काफी दिनों से बिजली कटौती सहित लो वोल्टेज की ग्रामीण क्षेत्र से समस्याएं मेरे तक पहुंच रही थी जिसको की ध्यान में रखते हुए रतनपुर में सब स्टेशन की स्वीकृति बिजली विभाग को दिलाई गई अब आज इसका भूमि पूजन भी हो गया है शीघ्र ही ग्रामीणों को को बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज से निजात मिल सकेगी केंद्रीय मंत्री बनने के बाद

सांसद दुर्गादास उईके ने कहा सबसे पहले हॉस्टलों मैं सीट बढ़ाने का कार्य किया जाएगा और जो बारिश के समय गांव कट जाते थे सारे गांव को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा और 3:30 करोड रुपए की लागत से जामुन डाना की पुलिया सहित नव पुलियाओं का निर्माण कार्य किया जाएगा जिला लेवल पर संस्कृति

कार्यालय खोले जाएंगेकार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष राजेश महतो जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र मालवीय विधायक प्रतिनिधि इंदल यादव विधायक प्रतिनिधि जगन्नाथ यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ विहारे, आभाष मिश्रा, विनय कुमार महतो उमेश मिश्रा पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उईके, नारायण मालवीय दीपक उईके पूर्व

सरपंच विजय लाल धुर्वे, सुखमणि भिक्का सिंह धुर्वे, उप सरपंच सरिता कमलेश हुई के बनने जा रहा उप सरपंच सरिता कमलेश उईके, हेमराज बारसे, विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंधक विनोद भदोरिया शाहपुर जे ई गोविंद राव डोंगरे, मोनिका भगवान दास सिनोटिया शाहित भाजपा के अध्यक्ष श्रेष्ठ जेस्ट कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.