मातृशक्ति ने किया मोक्ष धाम में पौधरोपण
शिक्षिका सीमा अश्वारे ने बताया की सभी सभी महिलाओ ने बडे उत्साह के साथ महाकाल की नगरी मे पौधारोपण किया,
मातृशक्ति ने किया मोक्ष धाम में पौधरोपण
घोड़ाडोंगरी । आज दिनाँक 18/07/24 को नगर में एक पेड माँ के नाम के तहत नारी शक्ति ने अपने नाम ने अनुसार मिशाल कायम की। पहले विनिता मालवीय के घर से पौधे लेकर समस्त महिलाओं ने शा-महाविद्यालय मे पौधारोपण किया ।
इसके बाद नगर के मोक्षधाम में पर्यावरण का संदेश दिया गया । शिक्षिका सीमा अश्वारे ने बताया की सभी सभी महिलाओ ने बडे उत्साह के साथ महाकाल की नगरी मे पौधारोपण किया, ।
जिनमें विनिता मालवीय रजनी, शोभा अग्रवाल, ममता साहु, शीला काटोले सीमा राठोर लक्ष्मी राठोर रानी पाल प्रतिभा पाठनकर, मीरा , पूनम अग्रवाल, सुशीला, भारती शर्मा कल्पना सोनारे सीमा अश्वारे मातृशक्तियो द्वारा मोक्ष धाम को पौधा लगाकर पावन किया । पीपल बट वृक्ष, , करणी, आम शमी, एवं अन्य ‘पौधे लगाए गए।