केन्द्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई ने प्रमुख साइबर अपराध का भंडाफोड़ किया है। इसमें कथित तौर पर विदेशी नागरिकों को मजबूर करके भुगतान लिया जाता था। सीबीआई ने करीब दो दशमलव दो करोड़ रुपये बरामद किये। सीबीआई ने कई राज्यों के 24 स्थानों पर तलाशी अभियान जारी रखा।
इन राज्यों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात शामिल हैं। सीबीआई के दल ने तलाशी अभियान के दौरान भारतीय और विदेशी मुद्रा में नगदी, क्रिप्टोकरेंसी खाते संपत्ति के कागजात और अपराध से जुड़े साक्ष्य बरामद किये।
सीबीआई ने बताया कि बीते साल जुलाई में गुजरात की वीओआईपी कंपनी के भारत के कई कॉल सेंटरों से कथित तौर पर अमेरिका के नागरिकों को गुप्त रूप से करोड़ों फर्जी कॉल करने का मामला दर्ज किया था।
आरोप था कि साइबर अपराधियों ने वीओआईपी कॉल के जरिए अपनी पहचान छुपाई थी। यह भी कथित रूप से आरोप लगा था कि अमेरिकी संघीय विभाग या एजेंसियों की आवाज में संदेश भेजकर पीड़ितों को शुल्क, दंड के रूप में भुगतान करने का धोखा दिया था।