भोजपुरी एकता मंच द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित
सांसद डीडी उईके, विधायक प्रत्याशी डा० पण्ड्राग्रे एवं जल प्रहरी मोहन नागर नपा अध्यक्ष ने भोजपुरी समाज के लोगों को छठ की दी शुभकामनाएं
सारनी। आस्था एव विश्वास के दो दिवसीय महापर्व छठ पूजा शुभारंभ सूर्य भगवान के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ बैतूल सांसद डीडी उईके, प्रत्याशी डां योगेश पंडाग्रे,भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चो प्रदेश मिडिया प्रभारी अबिजर हुसैन,नपा अध्यक्ष किशोर बरदे, सारनी एसड़ी ओपी रोशन कुमार जैन, , पी जे शर्मा जगदीश पवार ,पूर्व महेन्द्र सिह ठाकुर ओम प्रकाश सिह पूर्व नेता प्रति पक्ष महेन्द्र भारती ,भीमबहादुर थापा,श्रमिक नेता ऐ एन सिह, भरत सिंह, सुनील सरियाम सुधा चन्द्रा,कालीमाई व्यापारी संघ अध्यक्ष रमेश हरोड़े,भोजपुरी एकता मंच जिला अध्यक्ष रंजीत सिह, कमलेश सिह, भोला कान्ती अरुण सिह सुरजदेव सिह ओम प्रकाश सिह ,नागेन्द निगम किशोर चौहान विक्की सिह की उपस्थिति में किया गया। जिसमें सतना की गायिका ममता सत्यापित,सविता मिश्रा गायक जबलपुर,असित विश्वास,सुनील सिहं द्वारा भोजपुरी गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में झांकियां जबलपुर के कलाकार मनीष कोरी द्वारा अभिनय किया। इसे देखकर लोगों को काफी मनमोहित हुआ एवं लोगों ने अभिनय की जा रही झांकी की प्रशंसा की। इस अवसर पर सांसद डीडी उईके
कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है सतपुडा सुरमय वादियों में बसी विद्युत नगरी एवं सतपुड़ा का जलाशय का पावन यह छठ मैय्या का तट और प्रातः कालीन सूर्यदेव की किरणें जिससे हमारा रूप तेज और वर्चस्व बढ़ाने की नियमितता और जो हमारा यह लोकपर्व है जिसमें हम सब सम्मिलित हैं। भगवान के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। हम सभी इसके साक्षी बने रहे हैं यह लोक उत्सव हमारी संस्कृति एवं लोक गीतों का संरक्षण है। सभी भोजपुरी समाज के लोगों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और भोजपुरी एकता मंच के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देता हूं और सफल आयोजन सराहना करता हूं। जलप्रहरी मोहन नागर ने कहा कि भोजपुरी एकता मंच एवं भोजपुरी समाज के लोगों को छठ पावन पर्व की बधाई देता हूं इतना प्रसन्नता का यह त्यौहार है कि आज हमारी प्रसन्नता दुगनी चौगुनी है। प्रतिवर्ष हम यहां छठ पर्व का उत्सव मनाने आते थे लेकिन जब जल की ओर देखते थे तो लगता था कि गोलब का मैदान हैं। इतना बड़ा जलाशय से एक खरपतवार की आगोश में आ गया था। सारे प्रयास शासन प्रशासन और विद्युत मंडल और सबने मिलकर किया लेकिन एक जन आंदोलन के रूप में सारनी,पाथाखेड़ा एवं बगडोना के लोगों ने प्रारंभ किया। तीन वर्ष का संकल्प लिया कि हम इस जलाशय को पहले की तरह स्वच्छ करेगें। फिर सब में मिलकर खरपतवार को जलाशय से बाहर निकाला फिर हमारे सांसद जी ने लोकसभा में जाकर खरपतवार के मामले को उठाया। यहां के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने विधानसभा में मामला उठाया। प्रदेश मुख्यमंत्री के निर्देश पर टीम का गठन हुआ तत्कालीन जो मुख्य अभियंता रमेश गुप्ता के प्रयासों से वैज्ञानिकों का दल आया और चाइनीस झालर को खाने वाले कीड़े लाकर डेम में छोड़े गए तब जाकर कहीं इस जलाशय में आज हम छठ मैया के महापर्व की पूजा कर पा रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला डाक्टर योगेश पण्ड्राग्रे नपा अध्यक्ष किशोर बरदे नपा उपाध्यक्ष ने भोजपुरी समाज के लोगों को छठ पूजा की बधाई दी एव आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए प्रशंसा की ।वही भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, कमलेश सिह,प्रमोद सिहं,लक्ष्मण साहू, विक्की सिह, छविनाथ भारव्दाज ने बताया कि आस्था के इस महापर्व को बिहार तथा यूपी के लोगो के द्वारा काफी हर्षोल्लास के मनाया गया है। सारनी क्षेत्र में लगभग सैकड़ों परिवारों के माध्यम से छठ त्यौहार मनाया जाता है। कहा जाता है कि यह पर्व बहुत कठिन होता है जिसमें निर्जल रहकर व्रती उपवास रखते हैं, 4 दिन के इस पर्व को काफी कड़े नियमों से करना पड़़ता है। आस्था के महापर्व छठ पर्व का आयोजन सारनी क्षेत्र के सतपुड़ा डैम,पाथाखेड़ा के शिव मंदिर,नांदिया घाट, तेलिया डैम सहित कई स्थानों पर किया जाता । जिसमें छठ पर्व का उपवास रहने वाले व्रतियों ने भगवान सूर्य की आराधना में पानी में खड़े होकर कड़ी तपस्या की जिसके बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। आस्था के महापर्व छठ पर्व के उपवास करने वाले व्रती ने 36 घंटे का कड़ा उपवास उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद खत्म होता है। जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी,नपा प्रशासन,मृत्स्य विभाग का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। जबकि कार्यक्रम उसको सफल बनाने के लिए नगर पालिका से अध्यक्ष किशोर बरदे,पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी अरविंद कुमरे,गोताखोर की टीम से दिलीप झोड़,स्वास्थ्य विभाग,सफाई विभाग,साउंड सिस्टम जुल्फिकार डी जे साउण्ड ,ठेकुआ प्रसाद बनाने के लिए लक्ष्मण साहू,धर्मेंद्र राय,शिव गुप्ता चाय व्यवस्था के लिये गोलू राजपूत को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम का आयोजन पिछले बारह वर्षों से भोजपुरी एकता मंच व्दारा भव्य रुप में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें नगर पालिका सारनी,पुलिस प्रशासन,एमपीईबी सारनी,डब्लूसीएल पाथाखेड़ा,मत्स्य विभाग, राजस्व विभाग के सहयोग एवं खासतौर पर मीडिया की शानदार कवरेज के कारण सारनी सतपुड़ा डैम की छठ पूजा का आयोजन पुरे जिले ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में सारनी अपनी एक अलग ही पहचान बना चुका है।
सुरक्षा की रही पूर्ण व्यवस्था
पुलिस जवानों को सतपुड़ा डैम में स्थित छठ घाट पर तैनात थे। वही पुलिस के जवानों ने भी दोनो दिन सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह तैनात कर किसी भी अप्रिय घटना को घटित नहीं होने दिया। वही यातायात व्यवस्था ना बिगड़े और श्रद्धालुओं को किस तरह के परेशानी ना हो जिसको लेकर चिंतित पार्किंग पर दो और चार पहिया वाहनों को पार्किंग कराया गया। सारनी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रोशन कुमार जैन,थाना प्रभारी अरविंद कुमरे तथा पूरी पुलिस टीम ने अपना कार्य पुरी लगन के साथ किया थे। और कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
छठ घाट पर स्वच्छता का रखा गया ध्यान
सतपुड़ा छठ घाट दम पर सफाई विभाग द्वारा स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए दो पालियां में कर्मचारी ड्यूटी तैनात की गई थी ताकि समय-समय पर सफाई की जा सके। किसी तरह की कोई गंदगी ना उत्पन्न हो। और श्रद्धालु किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। जिसकी जिम्मेदारी खुद स्वास्थ्य निरीक्षक कमल किशोर भावसार ने संभाली थी।
गोताखोरों की भी रही तैनाती
कड़कड़ाती ठंड में शाम और सुबह दोनों टाइम नगर पालिका प्रशासन द्वारा गोताखोरों की व्यवस्था की गई थी जो अपने चिन्हित स्थानों पर सक्रिय रहे। जिसके कारण पानी में ऐसी कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई।
रंगारंग कार्यक्रम एवं ग्राउंड की सजावट ने मोहा सबका मन
सतपुड़ा डैम में स्थित आस्था के महापर्व छठ पर्व के अवसर आयोजित भोजपुरी संस्कृतिक कार्यक्रम देखने आए श्रद्धालु के लिये यादगार पल था। वही दूसरी ओर झाकियों के माध्यम से भी श्रृद्धालू का मन मोहा नगर पालिका प्रशासन की ओर से पूरे ग्राउंड को इतना सुंदर शर्मा टेंट हाउस एवं यश टेंट हाउस ने सजाया था। श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। यह भव्य आयोजन प्रतिवर्ष भोजपुरी एकता मंच व्दारा आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत सिह कमलेश सिह प्रमोद सिह लक्ष्मण साहू अरुण सिह विक्की सिह , नन्हें सिह ,छविनाथ भारद्वाज बाबू झा आई पी सिह शिबू सिह,धमेन्द्र राय मिन्टू राय सुभाष चौरसिया, बाबू सिह विक्रम सिह भीम बहादूर थापा गणेश महस्की मो ताहिर बबलू बामनकर देवेन्द्र सोनी गोलू राजपूत सुधीर यादव, नारायण खातरकर, प्रवीण सोनी सरोज विश्वकर्मा जॉन पाण्डे अंकित सिह शैलेष ठाकूर दिलीप झोड शिवबली सिह मोती राम बंजारे मुकेश यादव पप्पु सिह आर एन सिह सहित भारी सख्या मे श्रद्धालु उपस्थित थे।