कलेक्‍टर को ज्ञापन सौप पत्रकारो ने की सुरक्षा कानून समिति मे …….

कलेक्‍टर को ज्ञापन सौप पत्रकारो ने की सुरक्षा कानून समिति मे श्रमजीवी पत्रकार संघ को शामिल करनें की मांग

म०प्र० श्रमजीवी पत्रकार संघ की पूर्व मे की गई मांगे मानने पर मुख्य मंत्री जी का आभार जताया।

 

सारनी।।मध्‍यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई ने शनिवार को जिला अध्‍यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्‍व मे कलेक्‍टर अमनबीर सिंह बैस को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे पत्रकारो ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए गठित समिति मे श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्‍यों को भी शामिल करने की मांग की है। यह मांग इसलिए की गई है क्योंकि मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदोरिया जी के नेतृत्व में मजदूर दिवस पर भोपाल मे एक विशाल रैली निकालकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देकर पत्रकारों की कई समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री जी से मिला था जिसमें कई विषयो पर चर्चा की थी ।बहुत सारी मांगे मान ली

गई लेकिन पत्रकार सुरक्षा कानून की जो समिति का गठन किया गया है उसमे पत्रकारो की सुरक्षा से संबंधित पहलुओं को पत्रकार प्रतिनिधि ज्‍यादा बेहतर ढंग से समिति के समक्ष रख सके श्रमजीवी पत्रकार संघ के वरिष्ठ पत्रकार गणो को शामिल किया जाए। कलेक्‍टर ने पत्रकारो को उनकी मांग से सीएम शिवराज सिंह चौहान को अवगत करानें का भरोषा दिया है। ज्ञापन सौपते समय मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के

संभागीय अध्‍यक्ष रहमान खान महासचिव विवेक भदोरिया शैलेंद्र आर्य, आशीष अग्रवाल,नितिन देशमुख, प्रमोद गुप्‍ता, कालीदास चौरासे, विलास चौधरी, छविनाथ भारद्वाज, सचिन शुक्‍ला, दीपक बर्थे, अंकित सूर्यवंशी, हरिप्रसाद गोहे, संतोष लिखितकर, भीमबहादुर थापा, शैलेंद्र गुप्‍ता, संतोष, नितिन आर्य, अंशुल

देशमुख, सुनील सरयाम, दिनेश यादव सहित बड़ी संख्‍या मे पत्रकार उपस्थित थे। ज्ञापन मे पत्रकारो ने 1 मई को भोपाल मे मुख्‍यमंत्री को सौपे ज्ञापन मे पूरी की गई मांगों पर आभार भी व्‍यक्‍त किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.