4 हजार निरक्षर कल साक्षर होने देंगे परीक्षा

उल्लास नवभारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन
घोड़ाडोंगरी- विकासखंड घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत उल्लास नवभारत साक्षरता अंतर्गत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर रविवार को आयोजित होगी जनपद शिक्षा केंद्र प्रभारी श्री पी.सी. बोस ने बताया कि विकासखंड घोड़ाडोंगरी के 139 परीक्षा केंद्रों पर 3725 असाक्षर सम्मिलित होंगे । जहां परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक असाक्षरों की सुविधा अनुसार आयोजित होगी व परीक्षा का समय 3 घंटे ही होगा । नवभारत साक्षरता

मूल्यांकन परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर तैयारी पूर्ण हो चुकी है । परीक्षा में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है । जनपद शिक्षा केंद्र प्रभारी श्री पी.सी.बोस ने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता सम्मानीय नागरिकों स्व सहायता समूह से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा अपने क्षेत्र के असाक्षर साथियों को परीक्षा में सम्मिलित कराए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.