विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से सिविल अस्पताल आमला में विशेषज्ञ महिला चिकित्सक की हुई पदस्थापना

प्रमोद सूर्यवंशी

*
*सिविल अस्पताल में विशेषज्ञ महिला चिकित्सक की नियुक्ति के लिए, मुख्यमंत्री एवम चिकित्सा मंत्री से विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने की थी मांग, सिविल अस्पताल आमला में पदस्थापना के लिए ने जताया आभार*
_________________________
*विशेषज्ञ महिला चिकित्सक की नियुक्ति पर विभिन्न समाजिक संगठनो एवम भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने जाता मुख्यमंत्री एवम विधायक का आभार*
_________________________
संपूर्ण प्रदेश में स्वास्थ सुविधाओ एवम सेवाओं में विस्तार की श्रृंखला में चिकित्सा विभाग मध्यप्रदेश शासन के द्वारा शासकीय सिविल अस्पताल आमला में विशेषज्ञ महिला चिकित्सक की नियुक्ति की गई है । आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विशेष स्नेह एवम ध्यान के चलते, क्षेत्र को विभिन्न विभागों संबधित नीत नई सौगात मिलने का सिलसिला जारी है ।
विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत थर्मल पॉवर प्लांट सारणी में हजारों करोड़ रुपए लागत वाली नई यूनिट के भूमिपूजन जैसी विकास , एवम आमला तहसील अंतर्गत मात्र 70 पटवारी हल्का क्षेत्र को सम्मिलित कर आमला को अनुविभाग ( राजस्व ) का दर्जा जैसी प्रशासनिक सौगातों की श्रृंखला में क्षेत्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से चिकित्सा विभाग के द्वारा सिविल अस्पताल आमला में विशेषज्ञ महिला चिकित्सक की पदस्थापना की गई ।
गौरतलब ही लंबे समय से सिविल अस्पताल आमला में महिला चिकित्सक की कमी महसूस की जा रही थी। क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से चिकित्सा विभाग के द्वारा महिलाओ संबंधित बीमारीयो एवम गर्भवती महिलाओ के उपचार के लिए विशेषज्ञ महिला चिकित्सक डॉ माधुरी आर्य की पदस्थापना सिविल अस्पताल आमला में की गई है। गौरतलब है की कुछ समय पूर्व अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक की पदस्थापना भी सिविल अस्पताल में हो चुकी है।

*स्वस्थ्य संबधित सुविधाओ एवम सेवाओं का हो रहा संस्थागत उन्नयन एवम विकास*

भाजपा मीडिया प्रभारी गोपेन्द्र सिंह ने बताया की क्षेत्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से भाजपा नीत राज्य सरकार के द्वारा ,आमला विधानसभा क्षेत्र में स्वस्थ्य संबधित सुविधाओ एवम सेवाओं के क्षेत्र में अभूतपुर्व ढचागत विकास कार्य किए गए है ,जिनमे विकासखंड मुख्यलय पर पांच करोड़ से अधिक लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सर्वसुविधा युक्त भवन के रूप में उन्नायित ,सिविल अस्पताल निर्माण, विकास खण्ड में अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व जनअरोग्य केंद्र निर्माण , ब्लड स्टॉरेज यूनिट का प्रचालन एवम आमला नगर समेत विधनसभा क्षेत्र में तीन संजीवनी पॉलीक्लिनिक जैसे स्वस्थ्य सेवाओं के संस्थागत उन्नयन के कार्यों सम्मिलित है। एवम सिविल अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की पद स्थापना होने का प्रत्यक्ष लाभ आमला समेत संपूर्ण विकास खण्ड की जनता को मिलेगा।

*विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के रंग लाए प्रयास*
सिविल अस्पताल आमला में महिला चिकित्सक की नियुक्ति के लिए आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवम लोक स्वास्थ एवम् परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी से भेट कर , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उन्नायित सुविधायुक्त सिविल अस्पताल आमला में महिला चिकित्सक समेत अन्य विशेषज्ञ चिकित्सको के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग संबधित पत्र सौप कर ध्यानाकर्षण किया था । जिसके फल स्वरुप महिला चिकित्सक की नियुक्ति संभव हुई है जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा।

*मिलेगा बड़ी आबादी को लाभ, नही जाना होगा जिला अस्पताल*
सिविल अस्पताल आमला में विशेषज्ञ महिला चिकित्सक की नियुक्ति का प्रत्यक्ष लाभ आमला नगर समेत विकासखंड अंतर्गत सभी ग्रामों को मिलेगा।
महिलाओ से संबंधित बीमारीयो एवम गर्भवती महिलाओ का उपचार स्थानीय स्तर पर संभव हो पाएगा एवम महिला मरीजों को जिला चिकित्सालय जाने में होने वाली कठिनाइयों से निजात मिलेगी।

*सामाजिक संगठनों एवम भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने जताया आभार*
शासकीय सिविल अस्पताल में विशेषज्ञ महिला चिकित्सक की पदस्थापना के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवम आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का आमला नगर के विभिन्न सामाजिक व्यापारिक, संस्कृतिक संगठनों, भाजपा महिला मोर्चा समेत भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर नगर मंडल आमला अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव , किशन सिंह रघुवंशी, यशवंत यादव, यदुराज रघुवंशी वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश मालवीय चिरोजी पटेल अशोक नागले आदि कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.