दिनांक 11/09/2023 को अंकुर अभियान के तहत मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाई गई हर दिन पौधा अभियान मुहिम के अंतर्गत जन सेवा मित्र कन्हैया अमरूते ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जिला कलेक्टर श्री अमनवीर सिंह बेस के साथ कलेक्टर ऑफिस के प्रांगण में पौधरोपण किया। जिला कलेक्टर श्री अमनवीर सिंह बेस ने जन सेवा मित्र कन्हैया अमरूते को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देते हुआ श्री कन्हैया अमरुते के सामाजिक कार्यों की सराहना की तथा कहा कि जिले के युवा साथियों को भी
शुभ अवसर पर जैसे जन्मदिन या कोई त्यौहार हो तो पौधे लगाने चाहिए क्योंकि ये पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत जरूरी है ,जिले के सीएम फेलो श्री मनदीप सिंह परिहार ने प्रभात पट्टन ब्लॉक लीडर कन्हैया अमरूते को जन्मदिन की बधाई दी और जनसेवामित्र में किये जा रहे कामों की सराहना करते हुए कहां की निरंतर समाज के हित मे कार्य करते रहे ,ऐसी
शुभकामनाएं श्री अमरुते को दी गई, इस अवसर पर बैतूल जिला के समस्त जन सेवा मित्रों ने कन्हैया अमरूते को जन्मदिन की बधाई दी वृक्षारोपण कार्यक्रम में ग्राम से देवेंद्र अमरूते सतीश लिल्होरे जन सेवा मित्र नवीन नागले तनु मोहबे आदि उपस्थित रहे !