विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन में शामिल कांग्रेस के नेताओ पर दर्ज हो मुकदमा
पुलिस अधीक्षक से मिलें भाजपा नेता
काग्रेस के पुतला दहन से निकली आपत्तिजनक सामग्री पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ माफी मांगें:- हेमन्त खण्डेलवाल
18 जुलाई को कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन में मीली आपत्तिजनक सामग्री के मामले में आज आमला सारनी के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे सारनी व आमला के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक से मिल कर विरोध और पुतला दहन में शामिल समस्त कांग्रेस के नेताओ पर मामला दर्ज करने की मांग की है गौरतलब है की दिनांक 18/7/2023 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा सारनी द्वारा नगरपालिका सारनी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया उक्त पुतले के अवशेष में आपत्तिजनक सामग्री निकली थी। किंतु पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त मामले में आनन फानन 18/7/23 को नगर पालिका के एक कर्मचारी के आवेदन पर खानापूर्ति करते हुए साजिश मे शामिल लोगो को छोड़कर इसके कुछ छोटे कार्यकर्ताओं पर सामान्य मामला पंजीबद्ध किया है। किंतु मामले की गंभीरता को देखते हुवे भाजपा नेताओ ने उक्त मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से करा कर पुतला बनाने वाले पूतला कहा बना इस साजिश मे कौन कौन लोग शामिल है पुतले को नपा परिसर सारणी तक लाने वाले सहित आंदोलन में शामिल समस्त कांग्रेस नेताओं पर
विधि संगत कार्रवाई विडियो फुटेज निकाल कर उन्हे चिन्हीत कर कार्यवाही करने व दोषियों को नाम सार्वजनिक करने की मांग की है ।पुलिस अधीक्षक से चर्चा के दौरान स्थानीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहां की धरना प्रर्दशन के करने की सहमति बनाने हेतू किसके नेतृत्व मे किस स्थान पर एव किस दिनाँक मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गयी और इस बैठक मे कौन कौन काग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए और उक्त धरना पर्दशन करने का अन औपचारिक प्रस्ताव मौखिक रूप से या लिखित रूप से प्रस्तावित किया गया। ऐसी जानकारी मिली है की ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने नगर पालिका मे धरना प्रर्दशन की अनुमति
सारनी थाना मे आवेदन देकर ली थी फीर पूतला दहन जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी के कहने पर शामिल किया गया । बैठक मे धरना पर्दशन से संबधित विभीन्न कार्यो का दायित्व किस किस कार्यकर्ता या व्यक्ती को सौपा गया। पुतले के आवागमन हेतु किस किस वाहन का उपयोग किया गया साथ ही नगर पालिका परिषद सारनी के कार्यालय के समक्ष पुतले का दहन कर पुतले के अंदर से निकली हुई आपत्तिजनक सामग्री किस-किस स्थान से एकत्रित किए गए थे इस पुतले को नगर पालिका परिषद सारनी कार्यालय के समक्ष लाने वाले व्यक्ति कौन कौन थे तथा पुतले को बनाने वाला और उसे नगर पालिका परिषद सारणी का धरना प्रदर्शन तक कौन लोग लाने मे शामिल थे। इस अवसर पर पूर्व सांसद हेमंत खडेलवाल जी ने कहा की पुतला दहन के समय पत्रकार व मिडिया द्वारा बनाई गई विडियो एव नगर पालिका मे लगे सीसी टीवी फुटेज की भी जाच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किए गए पुतले दहन
कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला पदाधिकारी सहित कई नेता आंदोलन में उपस्थित है पुतले दहन से निकली आपत्तिजनक सामग्री कांग्रेस की विचारधारा को प्रेषित करती है उक्त मामले में कांग्रेस के नेताओं को माफी मांगने की आवश्यकता थी किंतु कांग्रेस के नेता उल्टे आरोप लगा रहे हैं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी को तत्काल माफी मांग कर दोषी कार्यकर्ताओं नेताओं पर कार्रवाई की जानी चाहिए । इस अवसर पर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रंजीत सिंह भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह जनपद अध्यक्ष गणेश यादव मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम , आमला जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मुक्ता ढोलेकर नगर पालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार सुधा चंद्रा भीम बहादुर थापा प्रकाश शिवहरे रविंद्र देशमुख आरती पाटिल गीता ढोलेकर मालती कहार मीना अड़लक सहित सैकड़ो महिलाए उपस्थित थे ।