सेवानिवृत्त कर्मचारी, अधिकारियों के योगदान को भुलाया नही जा सकता

Aashish ughade

 सारनी—सेवानिवृत्त अधिकारी,कर्मचारीयों की उत्कृष्ट सेवाओं के कारण सतपुड़ा ताप विद्युत गृह मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने पहले भी अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं ओर आज भी ईकाई क्रमांक 10 एवं 11 उत्पादन कर सतपुड़ा संकुल को गौरवान्वित कर रहा है। यह विचार व्ही के कैथवार मुख्य अभियंता ने सेवानिवृत्त हुए अधिकारी कर्मचारीयों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। संकुल प्रमुख श्री कैथवार ने सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी,अधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि 34 से 41 वर्ष की उत्कृष्ट सेवा करने के कारण परिवार को कम समय देते हैं। यही वह सेवा

भाव है जिसके कारण मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड अनेक कीर्तिमान स्थापित कर रही है। स्व सुरक्षा निधी समिति के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से मंडल/कंपनी की उत्कृष्ट सेवा करने के बाद जून माह में सेवानिवृत्त हुए कार्यपालन अभियंता प्रकाश वैखंडे ,ए के त्रिपाठी ,यशवंत श्रीवास्तव,हरिओम टेलर एवं प्रफुल्ल कोटवाला, जेकारियस अब्राहम सहायक अभियंता , राजेन्द्र कुमार रेडियो ग्राफर ,हिरालाल यदुवंशी, रमेश कुमार पंडागरे, गबा रबडे,सोहन सिंह गाठे, रामराव सूर्यवंशी,किस्तराम चंद्रपुरी,अशोक किरनापुरे,दीनदयाल मालवीय,धनराज पोटफोडे,शिवनाथ

माथनकर,भोजराज गायकवाड,अर्जुन सराठे,नत्थुसिंह ठाकुर को श्रीफल ,शाल और मिष्ठान के साथ स्व सुरक्षा निधी समिति के स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अभियंता श्री कैथवार,राजीव सिंह अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियंता सी पी ठुकराल,एस एन सिंह, सुभाष गुप्ता,एस एन अतहर, मुख्य रसायनज्ञ पीयूष गुप्ता ने सम्मानित किया। इसके पूर्व अतिथियों और सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारीयों का पुष्प गुच्छ से भव्य स्वागत किया गया ।समिती के सचिव अम्बादास सूने ने बताया वर्तमान में नियमित सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को रूपए 75 हजार का सहयोग प्रदान कर रही है, सेवानिवृत्त हुए प्रकाश वैखंडे,हरिओम टेलर,पी के कोटवाला,अशोक किरनापुरे,राजेन्द्र कुमार ने स्व सुरक्षा निधी समिती को अपनी राशि स्वेच्छा से समर्पित की है। समिती द्वारा उनका अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजीव सिंह,अधीक्षण अभियंता सी पी ठुकराल, एस एन सिंह, सुभाष चंद्र गुप्ता, डी पी मिश्रा,आर सी सक्सेना,

पीयूष गुप्ता मुख्य रसायनज्ञ,उल्लास देशमुख,नरेश पनवार उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एंव प्रशासन, सुनील कुमार दुबे,प्रवीण कुमार पचोली,रमेश कुमार लोखंडे, महेश गाठे,आर के बावसकर,अरूण यादव, पी के उपाध्याय,योगेन्द्र ठाकुर, लाल बाबु गिरी ,सहित एच डी एफ सी बैंक का स्टाफ उपस्थित थे।बिदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम का कुशल संचालन गोपाल अरोरा ने करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।

निजी क्लीनिक और दवाखाना हुआ जमीदोंज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.