सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग बैतूल
विषय : विशिष्ट संस्थाओं सी. एम. राइज स्कूल में पदस्थ शिक्षकों के कार्यभार एवं पदभार ग्रहण नहीं करने संबंधी । सन्दर्भ कार्यालय कलेक्टर ( जनजातीय कार्य विभाग ) बैतूल क्रमांक स्थापना / 2023 / टी एच / 1 / 08 / 6/2023 के अनुसार । –
—
विषयांतर्गत लेख यह है कि विशिष्ट संस्थाओं सी. एम. राइज स्कूल में पदस्थ शिक्षकों हर्षिका सरिया माध्यमिक शिक्षक, शा. उ मा वि. नांदा तथा मुकेश यादव, प्राथमिक शिक्षक शा माध्यमिक शाला बक्का द्वारा दिनाँक – 01/06/2023 को कार्यमुक्ति के उपरान्त पत्र प्राप्त न करते हुये वर्तमान पदस्थ संस्था सी एम राईज स्कूल भीमपुर व सी. एम. राईज स्कूल नसीराबाद में कार्यभार एवं पदभार ग्रहण नहीं करने की जानकारी प्रेषित है ।
मिले रामदास : परिजनों ने जताई खुशी,आज का खुलासा के पाठकों का जताया आभार