अब महिलाएं यह नहीं पूछती कि उनकी पसंद का मुख्यमंत्री कौन है

प्रवीण अग्रवाल 9425657855

मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों मीडिया संस्थानों द्वारा प्रदेश के गांव गांव में विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे किया जा रहा है ।

इन सर्वे में कई तरह के प्रश्न लोगों से पूछे जाते हैं जिनमें सरकार की योजनाओं का कितना लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है। क्षेत्र का विधायक कैसा है ।क्षेत्र का सांसद कैसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कामकाज कैसा है ।गांव में प्रमुख समस्या क्या है।

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आपके क्षेत्र से संभावित भाजपा प्रत्याशी, कांग्रेस प्रत्याशी अन्य दल के प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी कौन हो सकते हैं । जैसे कई तरह के प्रश्न आम मतदाताओं से सर्वे अधिकारी पूछ कर अपना सर्वे कर रहे हैं। इन सर्वे के दौरान देखा गया है कि जब महिला मतदाताओं से सर्वे करने वाले अधिकारी कई तरह के प्रश्न पूछते हैं तो वह जवाब देने के लिए अपने पति या परिवार के सदस्यों से इन प्रश्नों के जवाब को लेकर उनसे भी पूछती है कि क्या जवाब देना चाहिए ।

लेकिन जब बात आती है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में आपकी पसंद क्या है तो बिना किसी से पूछे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का नाम ले लेती हैं । ऐसी ही कई महिलाओं से जब पूछा गया कि आपने अन्य सवालों के लिए तो परिवार के लोगों के भी विचार लिए ।लेकिन जब बात मुख्यमंत्री की आई तो आपने अपने मन से जवाब क्यों दिया तो मुस्कुराती हुई कहती हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हमें बहन माना है। हमसे रिश्ता जोड़ा है तो हमारी पसंद तो हमारा भाई ही रहेगा।

शिवराज ने निकाली कांग्रेस के 1500 देने के वादे की हवा : देखे वीडियो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.