मध्यप्रदेश कोयला खदान मज़दूर सेवा कॉलरी कर्मचारी सहकारी साख समिति मर्यादित चाँदामेटा सोसायटी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव सम्पन्न । जिसमें 15 संचालक मंडल चुने गये थे । इन सदस्यों मैं से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुने गए । जिसमें अध्यक्ष
मार्कण्डेय सूर्यवंशी और उपाध्यक्ष अमित तिवारी व अच्छेलाल गुप्ता को चुना गया । तीनों प्रत्याशी को 15 मैं से 12 -12 वोट मिले । अध्यक्ष पद प्रत्याशी ललित कुमार व उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय अतुलकर दोनों पाथाखेड़ा एरिया को तीन तीन वोट मिले ।
मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी सोसायटी
मध्यप्रदेश कोयला खदान मज़दूर सेवा कॉलरी कर्मचारी सहकारी साख समिति मर्यादित चाँदामेटा सोसायटी मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी सोसायटी में से एक है इसमें कोयला कामगारों को ऋण प्रदान करना सस्ते दर पर ।







