ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा म. प्र जल निगम मध्यप्रदेश शासन का उपक्रम जल जीवन मिशन परियोजना कार्यकर्ताओं को

आशीष उघड़े

ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा म. प्र जल निगम मध्यप्रदेश शासन का उपक्रम जल जीवन मिशन परियोजना कार्यकर्ताओं को योजना से संबंधित निर्देश दिए गए। परियोजना क्रियान्वयन इकाई छिंदवाड़ा से परियोजना प्रबंधक (जन सहभागिता) सुशीला मरावी का आवागमन हुआ। उक्त कार्यक्रम में सभी कार्यर्ताओ का परिचय लिया गया एवं योजना से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा की गई। सभी कार्यकर्ता द्वारा किए गए

कार्य की सराहना करते हुए इसे और बेहतर ढंग से करने की इक्षा जाहिर किया। मरावी जी ने बताया की माननीय प्रधान मंत्री जी का संकल्प है की 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में हर घर नल से जल पहुचाने एवं रोजाना प्रति व्यक्ति 55 लीटर एवं पशु हेतु 15 लीटर तक नियमित पानी की प्राप्ति हो इसी के अंतर्गत यह जल जीवन मिशन योजना की शुरुवात की गई। उक्त मिशन में गढ़ा,मेंढ़ा,वर्धा,घोघरी,अपर वेदा, समूह जल प्रदाय योजना बैतूल जिसकी परियोजना क्रियान्वयन इकाई छिंदवाड़ा म.प्र एवं

क्रियान्वयन सहायक संस्था ग्राम भारती महिला मंडल बैतूल है इस परियोजना में 3 जिले के 227 ग्राम चयनित किए गए है जिससे इस परियोजना द्वारा इन ग्रामों को लाभांतित किया जाएगा। म.प्र जल निगम का गठन मध्यप्रदेश शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जल प्रदाय हेतु समूह जल प्रदाय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु 06 जून 2012 को मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित का गठन किया गया है। मध्यप्रदेश जल निगम

मर्यादित, कार्यालय द्वितीय तल, ’घ’ विंग, विन्ध्याचल भवन, भोपाल में दिनांक 01/09/2012 से प्रारंभ किया गया। उक्त परियोजना की दृष्टि सतही स्त्रोत आधारित योजनाओं के माध्यम से परिवार स्तर पर नल कनेक्शन द्वारा सुरक्षित एवं पर्याप्त मात्रा में पेयजल तथा उद्योग हेतु अषोधित जल की उपलब्धता एवं, जलमल (सीवरेज) का सुरक्षित निष्पादन करना है। परियोजना का मिशन प्रत्येक घर एवं प्रत्येक परिवार के व्यक्ति तक नल के

माध्यम से जल पहुंचना है। उक्त परियोजना के अंतर्गत वर्तमान स्थिति तक 5 विकासखंड के कुल 63 ग्रामों में 9350 परिवारों का सत्यापित बेसलाइन सर्वे किया जा चुका है। जिसमे (आईएसए) टीम द्वारा
घर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है सर्वे दौरान मुखिया का नाम आधार कार्ड मोबाइल नंबर एवं घरों में पानी के मौजूद स्त्रोत सहित आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है एवं 19 ग्राम में सर्वे कार्य प्रगति पर है। साथ साथ ग्रामों में सामुदायिक जन सभा एवं

सामुदायिक ग्राम सभा का भी आयोजन किया जा रहा ही जिसके माध्यम से जल जीवन मिशन परियोजना की संपूर्ण जानकारियां ग्रामवासियों को दी जा रही है। आज की (आईएसए) बैठक में मुख्य चर्चा सुशीला मरावी एवं भारती अग्रवाल द्वारा बताया गया की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित किए जाने के संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करके उनके द्वारा 22 जून दिन गुरुवार को समय एवं स्थान का निर्धारण किया गया है। जिला स्तरीय कार्यशाला कार्यक्रम जिसमे जिले के वरिष्ठ अधिकारीगणों की उपस्थिति

प्रार्थनीय रहेगी। साथ ही संस्था अध्यक्ष भारती अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ता से कार्यों में गति लाने की इक्षा जाहिर करते हुए और उसे सुचारू रूप से संचालन करने के लिए शुभकानाए दी। कार्यक्रम में उपस्थित (प्रबंधक “जन सहभागिता” – सुशीला मरावी) (संस्था अध्यक्ष – भारती अग्रवाल) (संस्था परियोजना प्रबंधक – लीलाधर गड़ेकर) (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर अभिनाश मकोड़े एवं नीरज ऊमरे) एवं समस्त आईएसए टीम की उपस्थिति रही।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.