लोहारडाना मैं चल रहे जुए के फड़ पर दबिश देकर 4आरोपी को किया गिरफ्तार दोआरोपी हुए फरार रानीपुर। रानीपुर पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की कार्रवाई के दौरान 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया 2 जुआरी पुलिस को देखकर भागने में कामयाब हो गए मौके से पुलिस ने नकदी रुपए सहित 52ताश के पत्ते एवं दोपहिया वाहन जप्त किए पुलिस की कार्रवाई से अन्य जुआरियों में भी हड़कंप मचा हुआ है रानीपुर
थाना प्रभारी मोहित दुबे ने बताया कि 14 जून को लोहारडाना खटवा आम के नीचे जुआ खेलने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई थी सूचना के आधार पर पुलिस मय स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर 4आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमै राकेश टेकाम निवासी रातामाटी राजेश उर्फ मुकेश नर्रे निवासी लोहाढाना और नीलेश भुजवरे निवासी बेहडीढाना घोड़ाडोंगरी दर्शन सीह नायर निवासी बेहडीढाना घोड़ाडोंगरी जुआरियों को गिरफ्तार किया जिसमें दो जुआरी नागेश उइके एवं कृष्णा
लविशकर पुलिस को देख भागने में कामयाब हो गए थाना प्रभारी श्री मोहित दुबे ने बताया कि पुलिस ने मौके से 14 सो रुपए नगद एवं 52 ताश के पत्ते जप्त कर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट109 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है आरोपी नागेश एवं कृष्णा की तलाश जारी है आरोपियों ने बताया कि कृष्णा लवीसकर निवासी लोहारढाना सभी को फोन कर जुआ खेलने के लिए
उकसाया एवं कृष्णा द्वारा जुए की नाल काटना भी बताया गया दबिश देने वालों में सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मण सहा धुर्वे, प्रधान आरक्षक तरुण पटेल, प्रधानआरक्षक पूनम तिवारी, आरक्षक संदीप यादव आरक्षक राजेंद्र भलावी सैनिक भारत की भूमिका सराहनीय रही