आर्ट ऑफ लिविंग यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ समापन ! पुणे से आए प्रशिक्षिक अमोल एवले ने भोपाल छिंदवाड़ा सिवनी बैतुल से पहुंचे युवाओं को दिया प्रशिक्षण
Art of Living Youth Leadership Training Program concludes! Trainer Amol Avale from Pune gave training to the youths who reached from Bhopal Chhindwara Seoni Betul
बैतुल : आर्ट ऑफ लिविंग के सीनियर और डायनामिक प्रशिक्षक अमोल एवले बैतुल के भारत भारती पहुंचे जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध सुदर्शन क्रिया का अनुभव प्रशिक्षुओं को दिया YLTP प्रोग्राम का कोर्स करने भोपाल छिंदवाड़ा सिवनी बैतुल से लोग आए हुए थे जिन्होंने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि क्यों ज़रूरी है आर्ट ऑफ लिविंग का यह कोर्स इस कोर्स में लोगों को कई प्रकार के फायदे मिलते हैं जैसे नौकरी,व्यापार, आदि में तरक्की के लिए गुण सिखाए जाते हैं
पारिवारिक, रिश्तों, समाज आदि के बीच जीवन मे किस तरह से रहना है कैसे सबके साथ अपनापन और तादात्म्य बनाये आत्मविश्वास से लबालब जीवन जीने के गुण सिखाए गए कैसे
अपने अंदर की सभी बाउंड्रीज को तोड़ कर जीवन को खुल कर बिंदास जिए ऐसे सभी गुण सिखाए गए
जीवन मे सफल होने के लिए एक सैनिक-योद्धा के समान ऊर्जा , स्फूर्ति और उत्साह का झरना अपने भीतर से कैसे फूटने लगे !
नेतृत्व क्षमता का उदय कैसे होता है। एक शेर की तरह उमंग और गतिशीलता से भरा जीवन जीने के लिए अपनी शारीरिक एवम मानसिक बाधाओं को दूर करने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ स्वरूप को निखार कर बाहर लाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम भारत भारती में कराया गया इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग YLTP के सीनियर प्रशिक्षक अमोल एवले स्टेट टीचर कोऑर्डिनेटर भूपेश मिश्रा, सचिन
गवहाने , निहारिका भावसार,जयश्री, कल्पना शाह, नागेंद्र,राजू सोनारे, विद्या गवहाने,नान्तो बेलवंशी, ज्योति आठनेरे,वालेंटियर प्रमोद शाह,तीरथ सेन,सिद्धार्थ,रानी सहित समस्त आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के कार्यकर्ता मौजूद रहे !