दिल्ली में हुई. ह्रदय विदारक घटना पर भी वार्ता करते हुए कथाकार ने लव जिहाद जैसे षड्यंत्र से हमें सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता
कहा से लाउ हरे हरे नीबुआ, पर्यावरण दिवस पर बोले बिल गैया विगत दिनों से ग्राम ग्राम मे जन जागरण अभियान लेकर गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति सत्संग और कथा ,भारत माता की आरती के माध्यम से गौ माता को राष्ट्रीय प्राणी बनाने के लिए जन जागरण अभियान कर रही है इसी तारतम्य में बोथी ग्राम. मे रात्रि सत्संग मे पर्यावरण दिवस के अवसर पर सत्यनारायण की
कथा के माध्यम से कथा वाचक माननीय पंडित बिलगैया जी ने बताया कि भगवान सत्यनारायण का मंडप पाच केले के पत्ते से बनाना हो ,या आम के पत्ते की तोरण द्वार लगाना हो ,पांच घि के दीपक प्रज्वलित कर पर्यावरण में शुद्ध वातावरण निर्मित करने का वैज्ञानिक पक्ष हो ,या नवरात्रि के अवसर पर माताओं बहनों के द्वारा. माता रानी के भजन मे सम्मिलित वृक्षों का वर्णन
हमारे पर्यावरण को पोषण करने के लिए ही समाहित किया गया है उन्होंने माता रानी के जस के बोल बोलते हुए कहा l कहां से लाऊं मैया हरे हरे निबुआ कहां से लाऊं अनार मोरी माया नाना प्रकार के पुष्प फल से भगवान का पूजन करने की विधि हमारे शास्त्रों में दिव्य दृष्टि प्राप्त ऋषि-मुनियों ने पूजन विधि में सम्मिलित की है उसका मुख्य उद्देश हमारे पर्यावरण को समृद्ध
बनाने हेतु लोक कल्याण के लिए संदेश रहा है lहम जलवायु परिवर्तन की दिशा में कुछ कर सकते हैं ऐसे पायदान पर खड़ी हुई हम आखिरी पीड़ि है यदि हमने समय रहते अपने जलवायु परिवर्तन से पर्यावरण की रक्षा ना की तो आने वाली पीढ़ी इस संकट का सामना करने में सक्षम नहीं हो पाएगी हमें अपने पर्यावरण को बचाना है तो वृक्षों का पालन पोषण करना है इस
हेतु रात्रि सत्संग के कार्यक्रम में लगभग 300 लोगों ने पांच पांच पेड़ अपने स्वयं के विवेक से ,स्वयं के व्य पर पांच पौधा लगाकर बड़े करेंगे ऐसा संकल्प रात्रि सत्संग में करवाया गया सभी कथा रसिक बंधुओं ने यह संकल्प लिया है कि हम स्वयं पांच पेड़ लगाकर उन्हें पालेंगे बड़ा करेंगे , दिल्ली में हुई. ह्रदय विदारक घटना पर भी वार्ता करते हुए कथाकार ने लव जिहाद जैसे षड्यंत्र से हमें सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला यह अभियान चलें ग्राम की ओर चलें प्रकृति की
ओर चलें गाय की ओर जन समर्थन के साथ पड़ रहा है हम सभी सजग बंधुओं का आह्वान करते हैं कि हमारे इस जन जागरण में सहयोग प्रदान करें गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति ने ऐसा आव्हान करते हुए रात्रि सत्संग को विराम दिया कल जंबाडा में भारत माता की महाआरती में लव जिहाद जैसे षड्यंत्र पर जन जागरण करेंगे बिलगैया