सारनी। ऑफीसर्स क्लब पाथाखेड़ा में दो दिवसीय कजरी बिरह महोत्सव का आयोजन भोजपुरी साहित्य अकादमी द्वारा किया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को साहित्य अकादमी और मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग की टीम ने पाथाखेड़ा पहुंचकर फुटबॉल ग्राउंड मंगल भवन और ऑफीसर्स क्लब का निरीक्षण किया। भोजपुरी साहित्य अकादमी की टीम के कार्यक्रम प्रभारी मुकेश श्रीवास्तव एव कार्यक्रम सहायक बुद्धि प्रकाश द्विवेदी ने
ऑफीसर्स क्लब पाथाखेड़ा को दो दिवसीय कजरी बिरह महोत्सव के लिए बेहतर बताया। भोजपुरी एकता मंच के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया ऑफीसर्स क्लब पाथाखेड़ा में 9 और 10 जुलाई को कजरी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा शुक्रवार को भोजपुरी साहित्य अकादमी के चार सदस्य दल ने आयोजन को लेकर ऑफीसर्स क्लब मंगल भवन और फुटबॉल ग्राउंड का निरीक्षण किया है। भोजपुरी एकता मंच के
कमलेश सिह ने बताया की कजरी बिरह समारोह के अंतर्गत बच्चो की कार्यशाला का आयोजन 1 जुलाई से 8 जुलाई 2023 तक प्रीति झा तिवारी के नेतृत्व मे किया जा रहा है इस कार्यशाला मे बच्चो को लोक सांस्कृतिक लोक गीत नाटय प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर भोजपुरी एकता मंच के रंजीत सिह, कमलेश सिंह, जी पी सिंह, मुकेश भालेकर समेत अन्य लोग मौजूद थे।