_बैंकों से मिलकर जल्द से जल्द ऋण प्रकरणों को निराकृत करने का दिया आश्वासन, कार्यक्रम में शामिल हुए सैकड़ों हितग्राही।
हाथ ठेला, फेरी और रेहड़ी वालों की महापंचायत का किया प्रसारण, नपाध्यक्ष व अतिथियों ने हितग्राहियों को बांटे योजना के लाभान्वित पत्रक
सारनी। भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित हाथ ठेला, फेरी और रेहड़ी वालों की महापंचायत के कार्यक्रम का सोमवार 29 मई 2023 को नगर पालिका परिषद सारनी में वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे पार्षदगण समेत अन्य अतिथियों ने हितग्राहियों को लाभान्वित पत्रकों का वितरण भी किया।
कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर 3 बजे हुई। वर्चुअल माध्यम से भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री भूपेंद्र सिंह भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद नगर पालिका परिषद द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पांसे, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, सभापति भीम बहादुर थापा, गणेश महस्की, भाजपा के जिला महामंत्री कमलेश सिंह, मीना ददन सिंह, योगश बरदे, प्रवीण सोनी, अजाबराव धोटे, आकाश प्रधान, जफर अंसारी, मनीष धोटे, नायब तहसीलदार संतोष पथेरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, सुधा चंद्रा, मनीष धोटे, एनयूएलएम के नोडल अधिकारी केके
भावसार समेत अन्य लोगों ने हितग्राहियों को लाभान्वित पत्रकों का वितरण किया। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश सरकार की मंशानुसार सभी पात्र हितग्राहियों को 10, 20 एवं 50 हजार के लोन दिए जा रहे हैं। जिन प्रकरणों में देरी हो रही है उन्हें बैंकों के साथ तालमेल बनाकर जल्द से जल्द स्वीकृत कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर पात्र हितग्राहियों को ऋण दिलवाया
जाएगा। उन्होंने कहा नगर पालिका की ओर से हितग्राहियों की पूरी मदद की जाएगी। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में हितग्राही आम नागरिक, जनप्रतिनिधिगण अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।