हनुमानजी के मंदिर पहुँचकर स्वास्थ्य कर्मियों ने लगाई अपनी मांगों की अर्जी
Health worker Hanuman Dol reached the temple of Hanuman ji with the application of his demands, dedicated the memorandum to the Chief Minister at the feet of Shri Hanuman ji for the resolution of the demands
न्यू बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को मनवाने हेतु आज दिनांक 27/05/2023 को 20वा दिवस भी अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रखी है।
स्वास्थ्य कर्मचारी के द्वारा प्रति दिवस नए तरीके से अपनी मांगों को मनवाने के लिए प्रयास जारी है इसी तारतम्य में समस्त कर्मचारियों द्वारा हनुमान डोल श्री हनुमान जी के मंदिर कि यात्रा
की गई, यात्रा में जिले के समस्त ब्लॉक से स्वास्थ्य कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर यात्रा में शामिल हुए यात्रा के दौरान पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भजन करते हुए एवं नारे लगाते हुए स्वास्थ्य कर्मचारी हनुमान डोल हनुमान जी के मंदिर अपनी मांगों की अर्जी लेकर पहुचे,मांगो का निराकरण हेतु ज्ञापन मुख्य मंत्री के नाम श्री हनुमान जी के चरणों मे समर्पित किया व मांगो को शीघ्र पूरा करने की मनोकामना पूर्ण करने का
आशीर्वाद मांग कर प्राथना की गई कि हनुमान जी शासन प्रशासन को प्रेणना देवे की वह स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों को शीघ्र पूर्ण करे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर,दिवाकर किनकर जिला कार्यकारी अध्यक्ष,जिला सचिव बलदेव बर्डे ,हरिशंकर इरपाचे,एम एल सागर, इंद्राणी वर्मा, मीना कोसारे,फुल सिंह उईके, रामरति गुजरे,कला बिहारी, कांता इवने, काशी घोघरकर
बड़ी कार्यवाही : व्यापारियों पर 50 हजार का जुर्माना, प्रतिबंध के बावजूद बेच रहे थे
सिंधु पंडाग्रे,जानकी पंडोले, निर्मला कवडकर,राजकुमारी धुर्वे अनुराधा पवार,ममता रघुवंशी, दीपाली जैन, आभा डिगरसे, इंद्र कला परते,मालती यादव, शकुन टीकम, सरोज नामदेव, ममता देशमुख ,आशा कुंभारे, भागवती इवने, सुमन धोटे, ललिता पांडे, सुभद्रा मोंड, दिवाकर किनकर, विनोद बामने,संजय मसोडकर, ए.डी. नागले चंद्रभान ढंडोरे, अनीता वरकडे, सुमित्रा सिरसाम,सुमित्रा, वंदना मर्सकोले, अंजनी परतें, सुमित्रा गंजाम, सरोज धुर्वे, सोनाली नरवरिया, उषा उइके, सेवंती डोंगरे, आरती
पवार,एस. साबले,एन.के.उइके, रविशंकर बोलकर ,एच पी तिवारी, रवि किशोर डिगरसे, दिनेश कहार,आर.के.बडौदे, जगदीश पांडे,मोड़ सिंह भिलाला, रामचंद्र मर्सकोले, सारथी धुर्वे, बी.ड़ी. बर्डे,दिवाकर दिनकर, अनीता उइके, आर एस लोखंडे, श्याम ठाकरे,नीना पराते, दीपाली जैन, ममता टेकाम, शांता झाड़े , के आर. धमोड़े, प्रवीण नागर उपस्थित रहे।
रोजगार के अवसर : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी में भर्ती अभियान