खुशबू कापसे को मिली सफलता

10 वीं के परीक्षा परिणाम में खुशबू कापसे को मिली सफलता 86.8% प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय एवं परिजनों का मान बढ़ाया

सारनी माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 10 वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों में सारनी के वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाली खुशबू कापसे जो कि सारनी के गायत्री प्रज्ञा पीठ हाई सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत कु‌, खुशबू कापसे ने 86.8% प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय एवं परिजनों का मान बढ़ाया है कु, खुशबू कापसे ने कुल अंक 500 में से 434 अंक प्राप्त किये है बेटी कु, खुशबू ने सभी विषयों में विशेष योग्यता हासिल की है छात्रा की इस उपलब्धि पर जहां उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है विद्यालय परिवार ने भी छात्रा की उपलब्धि पर उसे शुभकामनाएं दी हैं*

 कु, खुशबू कापसे सारनी भाजपा के युवा नेता राहुल कापसे की छोटी बहन है खुशबू के पिता राजू कापसे पावर प्लांट में ठेकेदारी में कार्यरत हैं कु,खुशबू कापसे ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पापा राजू कापसे मम्मी श्रीमति संजू कापसे बड़ी बहन ज्योत्स्ना कापसे को दिया है कु, खुशबू अपनी इस सफलता पर बेहद खुश हैं सफलता का श्रेय उन्होंने अपने मम्मी पापा एवं शिक्षकों को दिया है छात्रा ने बताया कि वह मेडिकल फील्ड में जाना चाहती है इसके लिए वे अगामी कंपिटीशन परीक्षा की तैयारी करेंगी उन्होंने अपनी सफ़लता के लिए स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया है*

ये फल उगाकर बेचते नही लोगो में बाँट देते है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.