स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को मनवाने हेतु 19वा दिवस भी अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रखी
न्यू बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को मनवाने हेतु आज दिनांक 26/05/2023 को 19वा दिवस भी अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रखी है।
स्वास्थ्य कर्मचारी के द्वारा धरना स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित हो कर अपनी मांगों को पूरी करने हेतु धरना प्रदर्शन किया जा रहा है,अपनी मांगों के समर्थन में पूरे उत्साह के साथ संबोधित
कर नारे बाजी की गई एवं मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने का संकल्प लेकर स्वास्थ्य कर्मी धरना स्थल पर डटे हुए है।
इस अवसर पर संजय ठाकुर जिला अध्यक्ष,हरिशंकर इरपाचे जिला उपाध्यक्ष,बी.डी बर्डे जिला सचिव, एन.आर. देशमुख,जी.के. शर्मा संजय मोसोदकर,श्रवण परते, मनीष श्रीवास,बसंत साहू, नारायण नायक, सुख चंद्र उइके,एम. एल. युवले,फुल सिंह उईके,बद्री प्रसाद कुमरे,प्रभाकर सूरजुसे, रवि
किशोर डिगरसे, मनोज सिंह उईके श्री राम बोरकर, श्री हर प्रसाद तिवारी, एम आर धोटे,कृष्णा देशमुख,श्याम डाकरे ,मोड सिंह भिलाला, रुकमणी वाडीवा, बी काकोड़िया ममता देशमुख,एस. साबले,सरोज नामदेव, बबीता उइके,रुकमणी नावड़े, विमला इरपाचे सुखपति मर्सकोले,अंजनी परते,रेशमा उइके, सी. के मोहबे,सरिता पांसे,सरिता पांसे सोनाली नरवरे, कमला इवने,
जयवंती उइके,लक्ष्मी सिरसाम सुमित्रा धुर्वे,सरोज धुर्वे, विनीता मर्सकोले,कांति मोरले कांता हुरमाडे, वत्सला झोड़,वंदना धाडसे पुष्पा पाल, सुमित्रा गंजाम ललिता पांडे, लता कवडकर, निर्मला पवार, एम यादव ,जयश्री डोंगरे चंद्रभान डढोरे, कृष्णा पाटिल,नाम चंद्र मर्सकोले,के.आर.धोमोड़े उपस्थित रहे।
ये फल उगाकर बेचते नही लोगो में बाँट देते है