30 जून तक निशुल्क आधार अपडेट करवाने के निर्देश

नागरिक my Aadhaar portal के माध्यम से ऑनलाईन एक्सेस कर डॉक्यूमेंट अपडेट 30 जून 2023 तक निःशुल्क कर सकते हैं

मध्यप्रदेश शासन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय , वल्लभ भवन क्रमांक भोपाल , दिनांक 10 मई , 2023 कलेक्टर समस्त जिला मध्यप्रदेश विषय : 10 वर्ष पूर्व बने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट किये जाने के संबंध में । उपरोक्त विषर्यान्तर्गत लेख है कि प्रदेश के रहवासी , जिनके आधार सृजित हुए 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हो , ऐसे आधार कार्ड धारकों को उनके व्यक्तिगत नवीनतम विवरण को आधार के डाटा में अपडेट करवाये जाने का आग्रह है ,

ताकि यूआईडीएआई की सेंट्रल आइडेंटिटीज़ डेटा रिपॉजिटरी ( सीआईडीआर ) मे नागरिकों का नवीनतम डाटा सुरक्षित अपडेट रह सकें । तदनुसार , इस संबंध में आधार धारकों को यह सुविधा प्रदान करने के लिए यूआईडीएआई ने ‘ अपडेट डॉक्यूमेंट ‘ की एक नई सुविधा विकसित की है । इस सुविधा को नागरिक my Aadhaar portal के माध्यम से ऑनलाईन एक्सेस कर डॉक्यूमेंट अपडेट 30 जून 2023 तक निःशुल्क कर सकते हैं ।

यह नई सुविधा आधार को उन के आधार में व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण ( POI ) और पते के प्रमाण ( POA ) दस्तावेजों को अद्यतन करने की अनुमति प्रदान करती है । इसके अतिरिक्त रहवासी आधार सेंटर पर जाकर भी डॉक्यूमेंट अपडेट करा सकते हैं , जिसका शुल्क 50 रुपये कियोस्क संचालक को देय है ।

अत : डॉक्यूमेंट अपडेट को व्यापक रूप से प्रचार – प्रसार करने के लिए जिलों में प्रचलित क्षेत्रीय अखबारों , समाचार पत्रों एवं मीडिया के माध्यम से अपील करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया जावे ताकि डॉक्यूमेंट अपडेट का संदेश जन सामान्य तक आसानी से पहुँच सके । ( निकुंज कुमार श्रीवास्तव ) प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शामन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.