भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां हेतु उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी जिला बैतूल की भव्य पहली बैठक हुई संपन्न

 

सारनी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान महाप्रभु जगन्नाथ जी की रथयात्रा 20 जून को आ रही हैं । जिसकी तैयारी हेतु उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी जिला बैतूल के सभी पदाधिकारियों सदस्य युवाओ बुजर्गो वरिष्ठजनों महिला संघठन के समस्त पदाधिकारियों की बैठक सारनी स्थिति भगवान जगन्नाथ मंदिर प्रागण में दिन रविवार 14 मई को शाम 6 बजे से रखी गयी थी ।उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी जिला बैतूल के

अध्यक्ष अमित सिंदुर, सचिव कीर्ति नायक राकेश डोंगरे ने जानकारी देते हुए ,बताया कि समाज की बैठक वरिष्ट अध्यक्ष परमानंद सिंदूर की अध्यक्षता व संस्थापक सदस्य रंजीत डोंगरे की उपस्थिति में शुरुआत की गई ।जिसमें लोगो ने चर्चा करते हुए कहा कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तिथि अनुसार 20 जून को कलेंडर पंचांग में भगवान महाप्रभु जगन्नाथ जी रथयात्रा आ रही हैं ।

इसी तारतम्य में भगवान जगन्नाथ जी रथयात्रा की तैयारियां को लेकर बैठकों का दौर की शुरुआत कर सभी को रथयात्रा में जोड़ने का निर्णय लिया गया । प्रतिवर्ष जिस प्रकार अन्य उत्कल समाज संग़ठन सारनी पाथाखेड़ा , शोभापुर के सामजिक बैठक व नगर के अन्य सामाजिक संगठन धार्मिक संग़ठन विविध अन्य प्रकार के धार्मिक संग़ठन धर्म प्रेमियों जगन्नाथ भक्तों की आगामी समय मे भव्य बैठक बुलाकर विचार विमर्श कर

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा धूमधाम से निकालने के लिए प्रयास करने के लिए सभी से आग्रह कर नगर के सभी लोगो को जोड़ने की बात बैठक में तय की गई प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा को धूमधाम से किये जाने हेतु नगर के अन्य उत्कल समाज संग़ठन व समाज के प्रत्येक सदस्यों को बुलाकर सामाजिक भव्य बैठक में चर्चा विचार विर्मश कर समस्त निर्णय लिया जाएगा। जिसमें

भगवान जगन्नाथ जी रथयात्रा पूजा अर्चना व रथयात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकालने भगवान की झांकी गाजे-बाजे की तैयारियों को लेकर चर्चा विचार विमर्श निर्णय लेकर कार्य प्रारंभ करने हेतु समाज की बैठक की गई।इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीतम सिन्दूर , युवा सहसचिव बिरंचि महानन्द , वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष चम्पेश्वर डोंगरे, वरिष्ठ सलाहकार सुरेशन नागेश, महिला संगठन अध्यक्ष माधवी सिंदूर, संस्थापक

सदस्य चंद्रकांत सोनी ,निराकार सागर , सत्यभान डोंगरे , प्रवक्ता अजय सिंदुर , सहसचिव धनवत सिन्दूर, उपाध्यक्ष सत्यम नागेश , संग़ठन मंत्री,शिवम नागेश ,धुरवो सोनी, ,आत्माराम डोंगरे, प्रचार मंत्री लवो डोंगरे बंटी कुमार, रोमाचं डोंगरे, प्रह्लाद सिंदूर, उपाध्यक्ष सुआदेई कुमार, महिला उपाध्यक्ष उषा सोनी , काजल डोंगरे , बेलगबा नागेश आदि इत्यादि अन्य लोग मौजूद थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.