वॉलीबॉल चैंपियनशिप मै श्रद्धा पटेल और हर्ष परस्निया का चयन मध्य प्रदेश वालीबॉल एसोसिएशन द्वारा 44 वी सब जूनियर बालक बालिका राज्य जूनियर वॉलीबॉल

वॉलीबॉल चैंपियनशिप मै श्रद्धा पटेल और हर्ष परस्निया का चयन मध्य प्रदेश वालीबॉल एसोसिएशन द्वारा 44 वी सब जूनियर बालक बालिका राज्य जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 17 18 &19 मई मै रामपुरा कस्बा जिला होशंगाबाद मै किया जाएगा इंदौर सभाग की टीम मै खंडवा वॉलीबॉल एसोसिएशन बालिका वर्ग मै श्रद्धा पटेल और हर्ष परस्निया का चयन हुआ उपलब्धि पर समिति अध्यक्ष अमर यादव ,उपाध्यक्ष उज्वल अरोरा ,सचिव तेजपाल महाजन , सह सचिव अमित जांगिड़ कोषाध्यक्ष संभू प्रजापति सह कोषाध्यक्ष राजेन्द्र नायडू एवम् खंडवा के खेल प्रेमी जनता आपको हृदय से धन्यवाद देती है l

जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन खंडवा पुलिस लाइन खंडवा मध्य प्रदेश शुभ समाचार यह है कि सचिव श्रीमान तेजपाल महाजन द्वारा 5000 रुपए की खेल सामग्री पुलिस मैदान पर खेलने वाले खिलाड़ियों को नेट एवं वॉलीबॉल प्रदान की गई है खंडवा शहर की खेल प्रेमी जनता एवं खिलाड़ियों द्वारा खंडवा वॉलीबॉल संघ को हृदय से सविनय धन्यवाद एवं आभार प्रेषित करते है श्रीमान पुरोषत्तम बिसनोई R.I पुलिस विभाग खंडवा संयोजक श्रीमान देवेन वर्मा विधायक खंडवा श्रीमान अमर यादव अध्यक्ष श्रीमान उज्जवल अरोरा उपाध्यक्ष श्रीमान तेजपाल महाजन सचिव श्रीमान अमित जांगिड़ सह सचिव श्रीमान कोसाध्यक्ष शंभू प्रजापति श्रीमान राजेन्द्र नायडू मेन प्रशिक्षक श्रीमान अमित जांगिड़ सह प्रशिक्षक ।

यह बड़े हर्ष की बात है कि जिला वॉलीबॉल एसोसियेशन खंडवा की और से खंडवा के खेल प्रेमी जनता को सूचित किया जाता है कि दिनांक 10 मई से 10जून 2023 तक पुलिस लाइन मैदान पर बालिका बालक के लिए ग्रीष्म कालीन शिविर का आयोजन किया जा रहा है समय प्राप्त 6 से 8 एवम् 5 से 7 बजे तक रहेगा खिलाड़ियों को प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा विशेष सभी खिलाड़ियों को जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन खंडवा की और से समर कैंप मै प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। श्रीमान पुरषोत्तम बिस्नोई ( रक्षित निरक्षक ) पुलिस विभाग खंडवा , संयोजक श्रीमान विधायक देवेन्द्र वर्मा , अध्यक्ष श्रीमान अमर यादव , उपाध्यक्ष उज्जवल अरोरा , ( सचिव तेजपाल महाजन ) कोषाध्यक्ष शंभू प्रजापति कोच राजेन्द्र नायडू असिस्टेंट कोच अमित जांगिड़ प्रशिक्षण दिया जाएगा l

Get real time updates directly on you device, subscribe now.