कमिश्नर के निर्देश : अमानक खाद, बीज का विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करें

उन्होंने #बैतूल, #हरदा एवं #नर्मदापुरम जिले में

ग्राम पंचायत, वार्ड,जनपद एवं निकाय सहित मैदानी कार्यालयों में आयोजित होने वाले शिविरों का प्रभावी ढंग से आयोजन करें।

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत चिन्हित 67 सेवाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए। ग्राम पंचायत, वार्ड,जनपद एवं निकाय सहित मैदानी कार्यालयों में आयोजित होने वाले शिविरों का प्रभावी ढंग से आयोजन करें। शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदनों का तत्परता से निराकरण सुनिश्चित कराएं। यह निर्देश #नर्मदापुरम कमिश्नर श्री श्रीमन शुक्ला ने सभी संभागीय एवं जिला अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर श्री शुक्ला ने बुधवार को कमिश्नर कार्यालय में कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, सहकारिता, मार्कफेड, पशुपालन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।

कमिश्नर श्री शुक्ला ने सबसे पहले मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण की समीक्षा कर अभियान का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने #बैतूल, #हरदा एवं #नर्मदापुरम जिले में खरीफ फसल के लिए उर्वरकों की उपलब्धता की समीक्षा कर खाद की निरंतर आपूर्ति एवं किसानों को सुचारू वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने तीनों जिले के उप संचालक कृषि को खाद की उपलब्धता एवं आपूर्ति की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अमानक खाद, बीज का विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करें।

चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन की समीक्षा कर कमिश्नर श्री शुक्ला ने बेहतर तरह से उपार्जन संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपार्जन, परिवहन एवं भंडारण सुचारू रूप से किया जाए। किसानों को समय पर भुगतना हों। त्रुटि वश असफल हुए भुगतानों पर त्वरित कार्यवाही कर किसानों को भुगतान कराया जाए। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारीत बिंदुओ पर तीनों जिले में कृषि विकास प्लान तैयार करने और उनका क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।

कमिश्नर श्री शुक्ला ने उद्यानिकी विभाग अंतर्गत एकीकृत बागवानी मिशन, प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्यम योजना, मनरेगा अन्तर्गत नर्सरियों/ फॉर्म के अधोसंरचना एवं पौध उत्पादन वर्ष आदि की समीक्षा कर योजनाओं में लक्ष्य निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके बाद कमिश्नर श्री शुक्ला ने सहकारिता विभाग की समीक्षा कर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में आने वाले केसीसी के आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उर्वरकों के अग्रिम उठाव एवं भंडारण की समीक्षा कर सभी केंद्रों पर खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं किसानों को समय पर वितरण कराने के निर्देश दिए। वसुली की भी समीक्षा कर आवाश्यक निर्देश दिए।

इसके बाद कमिश्नर के शुक्ला ने पशुपालन विभाग अंतर्गत संचालित एनएसडीपी टीकाकरण अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड, राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, पशु बीमा योजना, नेशनल लिवस्टोक मिशन एवं विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने पशुपालकों के केसीसी प्रकरण शीघ्र स्वीकृत एवं वितरित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित की जाए। उपसंचालक पशुपालन ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा सेक्स सोर्टेड सीमेंन की दर सभी वर्गो के लिए अब 100 रुपए कर दी हैं। सेक्स सोर्टेड सीमेंन के प्रभावी क्रियान्वयन में नर्मदापुरम जिला प्रदेश में अग्रणी हैं।

सीएम हेल्पलाइन एवं स्थापना संबंधी प्रकरणों का करें निराकरण
——————————————————
कमिश्नर श्री शुक्ला ने बैठक में इन विभागों के अंतर्गत सीएमहेल्प लाइन के प्रकरणों की भी विस्तार समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का भी शत-प्रतिशत संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त विभागों के लोकायुक्त, विभागीय जांच अनुकंपा नियुक्ति एवं पेंशन प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा कर उनका निराकरण के निर्देश संबंधित संभागीय एवं जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री जी सी दोहर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

जिले के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) तथा सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदरसिंह परमार 12 मई को जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.