विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया हनुमत शक्ति जागरण का कार्यक्रम

आशीष उघड़े

 

आज विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा कांग्रेस पार्टी की सद्बुद्धि के लिए मध्य भारत प्रांत सहित नर्मदा पुरम विभाग के 5 जिलों के 32 प्रखंडों में हनुमत शक्ति जागरण का कार्यक्रम करनी की योजना के तहत आमला के जनपद चौक पर हनुमत शक्ति जागरण कार्यक्रम किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत में विहिप के प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी एवं जिला अध्यक्ष रोमी बिलगैया द्वारा मां भारती एवं भगवान श्रीराम का पूजन वंदन किया गया

इसके पश्चात सर्वप्रथम के जिला मंत्री सुनील भारद्वाज द्वारा अपने उद्बोधन कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी द्वारा जो नाटक किया जा रहा है इससे सर्व हिंदू समाज आहत है बजरंग दल राष्ट्रहित में कार्य करने वाला संगठन है ऐसे संगठन की पीएफआई से तुलना करना घोर निंदनीय कार्य है
बजरंग दल जिला संयोजक लल्लन यादव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बजरंग दल के समाज हित में एवं देश हित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला
जिला अध्यक्ष रोमी बिलगैया ने अपने उद्बोधन में कहा कि बजरंग दल के कारण आज देश में धर्मांतरण पर अंकुश है और जहां बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद का कार्य अधिक होता है वहां लव जिहाद जैसी भी घटनाए भी नहीं होती

प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी ने बजरंगीयो को संबोधित करते हुए बजरंग दल ने रामसेतु की रक्षा की, बूढ़ा अमरनाथ यात्रा आरंभ करवाई और अयोध्या में पुन भव्य राम मंदिर की स्थापना को लेकर जन जागरण करते हुए पूरे देश में अभियान चलाया
अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम स्थल प्रखंड मंत्री कपिल पवार, प्रखंड अध्यक्ष राजू हारोड़े,

प्रखंड संयोजक भानु सिसोदिया, एवं प्रखंड सह संयोजक मंगल मौर्य द्वारा कांग्रेस पार्टी की सद्बुद्धि के लिए 5 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एवं श्री राम जी की स्तुति के साथ कार्यक्रम समापन किया गया इस अवसर सारणी के प्रखंड मंत्री विजय पंडलक, समाजसेवी डॉ चोरिया केअलावा पूर्व अध्यक्ष राजेश डोलेकर सहित मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी भी मौजूद रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.