अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह एव बैतूल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी पहुंचे रानीपुर

प्रकाश सराठे

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह एव बैतूल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने रानीपुर पुलिस म्यूजियम का किया निरीक्षण। रानीपुर। शुक्रवार शाम को लगभग 5:00 बजे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री जीपी सिंह एवं बैतूल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने रानीपुर म्यूजियम का निरीक्षण कर ब्रिटिश कालीन पुलिस के द्वारा उपयोग में उपयोग में लाए जाने वाले ड्यूटी के दौरान उन वस्तुओं बंदूकके रोजमर्रा की वस्तुएं जमाने में अधिकांश बर्तन पीतल एवं तांबे के उपयोग में लाए जाते थे

IPL का सट्टा खेलते एक आरोपी पकड़ा गया, मोबाइल पर 40 हजार रूपये का लेन – देन मिला

लालटेन एवं टाइपराइटर बंदूक साफ करने के दौरान पहने जाने वाले ब्राउनी चश्मा एवं दूरसंचार एवं ट्रांसपोर्ट गैलरी जिसमें ब्रिटिश कालीन पुलिस सबसे पहले गस्त में घोड़ों का प्रयोग करती थी साइकिल एवं उसके पश्चात मोटरसाइकिल सहित सभी गैलरी ओं का निरीक्षण कियाअंग्रेज के जमाने में उपयोग होने वाले वाद्य यंत्रों से लेकर उस समय पहने जाने वाली वर्दीया देखी साथ ही सरदार विष्णु सिंह गोंड द्वारा किए गए हमले का भी निरीक्षण किया जो खाना लाल किला नाम पर जाना जाता था

पिछले 24 घंटों में कोविड के तीन हजार नौ सौ 62 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि

एवं ब्रिटिश कालीन जमाने में उपयोग होने वाले रेस्ट हाउस एवं रेलवे स्टेशन की जानकारी जुटाई रानीपुर म्यूजियम से जुड़ी इतिहास की जानकारी एएसआई भरत नाथ द्वारा दी गई इस दौरान थाने के एएसआई दीपक मालवीय एसआई उर्मिला कुमरे भारती धोटे धनीराम पहाड़े प्रधान आरक्षक अल्केश धुर्वे योगेश कनाठे, शहीत थाने का स्टाफ मौजूद था

Betul : दूरदर्शन की टीम पहुंची बैतूल जिले के इस गांव में

Get real time updates directly on you device, subscribe now.