संविदा एवं बंधपत्र चिकित्सकों द्वारा कार्य संपादित न किये जाने कि स्थिति में कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी

Strict action will be proposed in case of non-execution of work by contract and bond doctors

Betul news : स्वास्थ्य आयुक्त द्वारा दिये गए निर्देशानुसार 03 मई 2023 से मप्र शासकीय/स्वशासी चिकित्सक महासंघ के द्वारा हड़ताल पर जाने की सूचना के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध ने अत्यावश्यक निर्देश जारी करते हुये स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालित करने हेतु निर्देश जारी किये हैं।

सीएमएचओ ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाएं अत्यावश्यक सेवाओं के अंतर्गत आती है, जिसमें अवरोध जनहित में अनुचित है। शासन की समझाईश है कि रोगियों के व्यापक हित के दृष्टिगत एवं चिकित्सकीय आचार संहिता का पालन करते हुये चिकित्सक उक्त हड़ताल में शामिल नहीं हों। शासन के निर्देशानुसार संविदा एवं बंधपत्र चिकित्सकों द्वारा कार्य संपादित न किये जाने कि स्थिति में कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।

जिले में आवश्यकतानुसार स्नातक बंधपत्र चिकित्सकों/आयुष चिकित्सकों तथा अन्य चिकित्सकों का उपयोग करते हुये आवश्यक सेवाएं अनवरत रूप से जारी रखी जाएंगी। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत अनुबंधित निजी अस्पतालों में मरीजों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी एंव निजी अस्पतालों का आवश्यक सहयोग लिया जायेगा।

कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशानुसार प्रशासकीय व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से एवं स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रखने के दृष्टिकोण से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. एआर बर्डे के संयुक्त हस्ताक्षर से जिले में आयुष चिकित्सा अधिकारी/ सीएचओ/आरबीएसके एएमओ की ड्यूटी लगाई गई है। निर्देशानुसार डॉ. कविता सिमैया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा, डॉ. अतुल राय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा,

ओले ओले : इन क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि बर्बाद हुआ किसान

डॉ. ललिता धाकड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर, डॉ. प्रहलाद नागले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर, डॉ. वेदप्रकाश डेहरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी, डॉ. अभयदेव इवने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी, डॉ. विशाल वर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली, डॉ. विनोद शाक्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली, डॉ. लक्ष्मी किशनानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमपुर, डॉ. रविंद्र कुमार पाटील सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमपुर, डॉ. मनक धुर्वे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही, डॉ. उल्लास जाधव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही, डॉ. मीनाक्षी चौरसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आठनेर, डॉ. दीपक कवड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आठनेर, डॉ. भावना पाटील सिविल अस्पताल आमला,

डॉ. नितिन अतुलकर सिविल अस्पताल आमला, डॉ. प्रीतिबाला गायकवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई, डॉ. जितेन्द्र साहू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई, डॉ. नंदकिशोर भोयरे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभातपट्टन, डॉ. ललित चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभातपटट्न एवं डॉ. ज्योति कुमरे, डॉ. शारदा चौधरी, डॉ. रजनी बरोदे, डॉ. अजय मांडवे, डॉ. विजय तांडेलकर जिला चिकित्सालय बैतूल की आपातकालीन ड्यूटी लगाई गई है।

बड़ा हादसा : भरे गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा बड़ा हादसा होते होते बचा

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.