नगर के दुर्गा चौक गोदावरी निवास में इन दिनों गीता जी ज्ञान की अमृत वर्षा हो रही है । इस ज्ञान को सुनने के लिए बड़ी संख्या में नगर वासी पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन रात 8:30 बजे से 10 बजे तक गीता जी धर्म ग्रंथ का सुंदर संगीतमय वर्णन हो रहा है। देखे वीडियो
गो कथा वाचक दिलीप जी गर्ग के मुखारविंद से श्रद्धालु गीता जी के गुण रहस्य को सुन रहे हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष इस धार्मिक उत्सव में शामिल होकर भगवान श्री कृष्ण ने जो ज्ञान अर्जुन को दिया था उसका भावार्थ समझ कर अपने जीवन को सफल बनाने में लगे हुए हैं। देखे वीडियो
कथा वाचक श्री दिलीप जी गर्ग के यहाँ लगातार 14 दिनों से हो रहे इस आयोजन के समापन में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। कल शुक्रवार को गीता जी के आठवें अध्याय का सुंदर वर्णन श्रद्धालुओं को सुनाया गया । इस दौरान दिलीप जी के भजनों को भी सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।







