लुभावने वादों के साथ कांग्रेस उतरेगी चुनाव मैदान में : विधानसभा चुनाव की सरगर्मी
कांग्रेस के पांच लुभावने वादे जनता में दिखाएंगे कितना असर : हलचल विधानसभा चुनाव
Congress will enter the election field with attractive promises: the excitement of the assembly elections
विधानसभा चुनाव की डगर भले ही अभी थोड़ी दूर है पर सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने भी जनता से लुभावने वादे शुरू कर दिए हैं । पिछले बार 2018 में किसानो का कर्ज माफ करने का वादा कर कांग्रेस सत्ता में वापस आई थी । इस बार भी यह मुद्दा थोड़ा पीछे है। लेकिन इस मुद्दे का असर जानते हुए आज भी कांग्रेस के 5 प्रमुख मुद्दों में चौथे पायदान पर शामिल है कांग्रेस का प्रमुख मुद्दा है।
Chopna ghoradonghri today : मंडल चोपना में बूथ विस्तारक योजना 2 की बैठक सम्पन्न
अभी जो कांग्रेस द्वारा पांच प्रमुख लुभावने वादे जनता से किए जा रहे हैं और कांग्रेस के पक्ष में एक माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है इन मुद्दों में प्रमुख मुद्दे में ₹500 में गैस सिलेंडर देने का है । जिससे लोग प्रभावित हो और लोगों को हर घर में गैस सिलेंडर कम दामों में मात्र ₹500 में मिलने का सुनहरा वादा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में ₹1000 हर महीने ढाई लाख रुपए तक की आय वाले 23 से 60 वर्ष की उम्र की गरीब परिवारों की महिलाओं लिए लागू की गई है। इस योजना के व्यापक असर को देखते हुए कांग्रेस ने अपने दूसरे प्रमुख मुद्दे में हर महिला को 15 सो रुपए देने का सुनहरा वादा किया है।
एसबीआई लाइफ में बेरोजगारों के लिए सीधी भर्ती
वही बिजली बिल को लेकर भी ₹100 में 100 यूनिट बिजली देने का वादे का भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है । किसानों के वोट बटोरने के लिए किसानों का कर्ज माफ करने का वादा भी किया जा रहा है। साथ ही पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे ।ऐसे इन पांच प्रमुख मुद्दों के साथ कांग्रेश आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पेठ जनता में बैठाने में लगी हुई है। कांग्रेस के ये 5 वादे जनता को कितना प्रभावित करेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन कांग्रेस के यह पांच वादे जनता के बीच चर्चा का केंद्र बने हुए है । वहीं कांग्रेसी भी इन वादों के साथ सत्ता में आने की उम्मीद लगाए बैठी है।
पिछले 24 घंटे में देश में 10 हजार 542 लोगों में कोराना संक्रमण की पुष्टि