डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई

आशीष उघड़े

 मुलताई – जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में दिन शुक्रवार को मध्य प्रदेश प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन रखा गयाl कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नान्ही बाई पिरथी लालजी डहारे, दीपक कुमार नरवरे, गणेश साहू नगर मंडल अध्यक्ष डी के कालभोर नर्मदा परिक्रमा जिला संयोजक ,गायत्री परिवार के यादवराव निंबालकर की उपस्थिति में बाबासाहेब आंबेडकर एवं भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

शाहपुर बीआरसी को निलंबित करने के निर्देश

तत्पश्चात विभिन्न ग्रामों से पधारे नवांकुर समिति एवम ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं नगर विकास प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों की उपस्थिति में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई जिस में उपस्थित अतिथियों के द्वारा विचार व्यक्त किए गए मुख्य वक्ता के रूप में परामर्शदाता राजू आठनेर द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया उपस्थित अतिथियों के द्वारा भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी गरीब परिवार में रहते हुए अपने व्यक्तित्व को ऊंचा उठाकर साधारण मानव से महापुरुष तक का लंबा सफर तय किया

कार्यवाही : किसानों की अधिक फसल तौलने की शिकायत कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को निलंबित किया

उन्होंने संविधान के निर्माण के साथ ही समाज में फैली कुरीतियों के लिए जीवन भर संघर्ष किया , गायत्री परिवार के यादवराव निंबालकर ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा चलाए गए सामाजिक समरसता की व्याख्या की वही दीपक कुमार नरवरे ने द्वेष भावना को खत्म कर समानता की भावना के साथ राष्ट्र के विकास की बात कही, मुख्य वक्ता के रूप में परामर्शदाता राजू आठनेर ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा किए गए संघर्षरत जीवन की व्याख्या की उन्होंने बताया 6747 जातियों को ओबीसी का नाम भीमराव अंबेडकर जी ने दिया वही संविधान के निर्माण का कार्य स्वयं के टाइपराइटर पर टाइप कर किया 24 घंटे में केवल 2 घंटे कुर्सी पर बैठकर विश्राम कर लगातार संविधान निर्माण का कार्य किया

आमला के जनपद सीईओ द्वारा आदिवासी युवक को लात से मारने के मामले ने पकड़ा तूल आदिवासी नेता पहुंचे अजाक थाने

साथ ही उनके जीवन के बचपन से लेकर मृत्यु उपरांत तक का इतिहास बिंदुवार बताया । गणेश साहू ने कार्यक्रम की सराहना की वहीं मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जनपद अध्यक्ष श्रीमती नान्ही बाई पीरथीलाल डहारे जी द्वारा कहां गया इस प्रकार महापुरुषों की जयंती मना कर हमें उनके व्यक्तित्व को अपने जीवन में उतार कर राष्ट्र निर्माण में हमें भी कार्य करने की आवश्यकता है तभी हमारा राष्ट्र निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर होगा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक श्रीमती जयपप्रकाशी परते जी ने सभी उपस्थित अतिथियों का अतिथियों एवं प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों का आभार व्यक्त किया

Betul today : पुनर्वास क्षेत्र चोपना मैं 17 ट्रक अवैध रेत ले जाते पकड़ाए। नायब तहसीलदार ने थाने में कराये खड़े

l कार्यक्रम का संचालन नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष नारायण देशमुख ने किया इस कार्यक्रम में परामर्शदाता बीआर ठाकरे ,अनुराधा गोस्वामी ,सुदामा पाठेकर,सहित समिति की हर्षलता गडेकर,उमेश गाकरें,कांताबाई ,सुभाष पवार,संजय भूमरकर,अशोक देशमुख,आदि बड़ी संख्या में सदस्य गण उपस्थित थे।

Ghoradongri today : घोड़ाडोंगरी पहुंचे जेडी – नगर परिषद का किया निरीक्षण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.