रानीपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने मंगलवार शाम लगभग 7,00 बजे थाना रानीपुर और पुलिस म्यूजियम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक शाखा में कार्यरत कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में पूछताछ की असल जरायम रजिस्टर मर्ग अल्फाबेटिकल रजिस्टरो के रखरखाव एवं जप्तमाल वाहन के डिस्पोजल के संबंध में जानकारी ली।
उसके पश्चात पुलिस म्यूजियम का निरीक्षण भी किया गया थाने में उपस्थित एएसआई भरत नाथ द्वारा अंग्रेज के जमाने में उपयोग होने वाले वाद्य यंत्र से लेकर उस जमाने में पहने जाने वाली वर्दीयो के साथ ही सरदार विष्णु सिंह द्वारा किए गए हमले व उस समय में उपयोग होने वाले रेलवे स्टेशन रेस्ट हाउस की भी जानकारी भी प्रदान की गई म्यूजियम का निरीक्षण के पश्चात नवागत एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि इतिहास से जुड़ा यह अच्छा संग्रहालय है इस मौके पर थाना प्रभारी टीआई अपाला सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे







