narmadapuram news today : नाबालिक के अपहरण को लेकर राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना ने पुलिस अधीक्षक को की शिकायत
Rashtriya Yaduvansham Sena complains to the Superintendent of Police regarding the kidnapping of a minor
narmadapuram news today : नर्मदापुरम संभाग। नर्मदापुरम संभाग जिले के इटारसी शहर पुरानी इटारसी में वार्ड नंबर 01 जयप्रकाश नगर में यादव समाज की नाबलिंग बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण करने वाले के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है
Madhya Pradesh _ महिला के पानी पर चलने का सच आया सामने – देखें वीडियो
ज्ञापन में राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना ने बताया विगत दिनांक 30/03/23 नर्मदा जिले के इटारसी शहर में पुरानी इटारसी में वार्ड नंबर 1 मैं यादव समाज की नाबालिग बेटी को बहला- फुसलाकर प्रेम जाल में फंसाकर अपहरण करने का मामला सामने आया है ।कुमारी वैशाली 17 वर्ष पिता श्री अनिल यादव का इटारसी के कांवड़ मोहल्ले निवासी वार्ड नंबर 4 के रितिका पुत्र रमेश साहू द्वारा प्रेम जाल में फंसा कर अपहरण कर लिया गया है ,
जो दिनांक 30/ 03/23 से लापता है, पीडित परिवार द्वारा संगठन को अवगत कराया गया कि नाबालिग वैशाली अभी लापता है मामले हेतु पिडित परिवार द्वारा थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है परंतु अभी तक सटीक कार्रवाई नहीं हो पाई है इस हेतु आज दिनांक 10/04/23 को राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना संगठन द्वारा नर्मदा पुरम जिला पुलिस अधीक्षक से सटीक कार्रवाई हेतु मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया
Transfer : भोपाल कलेक्टर सहित इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
संगठन द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को आशंका जताई गई कि अपहरण कर्ता द्वारा रितिका कुमारी वैशाली यादव की बंद फरेब कर जान से मारने की आशंका है, मामले को संज्ञान में लेकर कुमारी वैशाली यादव का अपहरण करने वाले अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर बेटी के सम्मान के हितों की रक्षा करें। जिससे आमजन में पुलिस प्रशासन की सरकारी न्याय कानून व्यवस्था पर विश्वास बना रहे।
नर्मदापुरम संभाग जिला पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह से मुलाकात की जिसमें संगठन ने अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय इं.पवन यादव जी ने अवगत कराते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो कुमारी वैशाली यादव के साथ किसी भी तरह के मान सम्मान को आंच आती है तो राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना प्रशासन की कार्यप्रणाली का विरोध करते हुए इटारसी एसडीपीओ कार्यालय का घेराव करेगी।
SARNI.विजय कुमार खंडेलवाल प्लास्टिक बालॅ नाईट टूर्नामेंट का शुभारंभ
आज ज्ञापन में राष्ट्रीय महासचिव श्री तुकाराम यादव, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री कपिल यादव,श्री सीताराम यादव, जिला अध्यक्ष सैनिक सभा प्रदेश सचिव, श्री नरेंद्र पटेल पार्षद, श्री मोहन लाल यादव ,श्री उमाशंकर यादव, श्री धनराज यादव,श्री ललित मोहन यादव,आदि सक्रिय सामाजिक साथी गण उपस्थित रहे।
Betul _ पुलिस चौकी पहुंचे नगर परिषद के कर्मचारी – काम किया बंद : अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान